कांग्रेस के प्रदेश सचिव के प्रयासों से शुरू हुआ सड़क का रुका हुआ कार्य।
देहरादून। कैंट विधानसभा के अंतर्गत आने वाले वार्ड 31 कौलागढ़ की कैनाल रोड काफी समय से सुर्खिया बटोर रही है क्योंकि यह सड़क सिधा मुख्यमंत्री आवास और राजभवन की तरफ जाती है परंतु उसके बाद भी कई वर्षों से यह सड़क खस्ताहालत में पड़ी हुई थी।
परंतु कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव लक्की राणा के लगातार प्रयासों के कारण अब यह सड़क बन रही है उन्होंने बताया कि उन्होंने इस सड़क के निर्माण के लिए कई बार सिचाई विभाग के अधिकारियों का घेराव कर उन्हें ज्ञापन दिया है जिसके बाद उन्हें आश्वाशन दिया गया था कि जल्द ही निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा परंतु निर्माण कार्य शुरू करने के कुछ समय बाद ही सड़क का कार्य विभाग द्वारा बिना किसी कारण बंद कर दिया था जिसके बाद उनके द्वारा 24/03/2023 को सिचाई विभाग के सहायक अभियंता को एक सप्ताह के भीतर निर्माण कार्य शुरू करने को समय लेकर मुख्य अभियंता के कार्यलय में धरना देने की चेतावनी दी गयी थी जिसके बाद विभाग द्वारा सड़क का निर्माण कार्य पुनः शुरू कर दिया गया है और जल्द ही यह सड़क जनता की सेवा में शुरू होजाएगी।
इस सड़क के लिए संघर्ष करने वालो में उनके साथ विजय प्रसाद भट्टराई , पंडित विपुल नौटियाल, श्रीमती देवकी बिष्ट, महानगर उपाध्यक्ष अभिषेक तिवारी, शिवम कुमार, अरुण बलूनी, हरिंदर सिंह बेदी, शिखा बिष्ट, ममता जोशी, सोनी, राहुल बिष्ट, लष्मी बिष्ट आदि लोग मौजूद रहे।