अल्मोड़ा जेल में एसटीएफ व अल्मोड़ा पुलिस ने फिर मारा छापा, हड़कंप।
- विगत अक्टूबर माह में भी एसटीएफ ने की थी कार्यवाही, जिसमें एक बैरक से तीन मोबाइल व डेढ़ लाख की नगदी की थी बरामद।
- कार्यवाहियों के बाद जेल की सुरक्षा व्यवस्था पर उठ रहे है सवालिया निशान।
अल्मोड़ा। स्पेशल टास्क फोर्स और अल्मोड़ा पुलिस के एक बार अल्मोड़ा जेल में फिर छापा मारा। एसटीएफ की कार्रवाई के बाद जेल सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़े कर दिये है। एसटीएफ व पुलिस ने छापे के दौरान जेल में बंद दो कैदियों के पास से नगदी,मोबाइल फोन बरामद हुआ है।
सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि नारकोटिक्स, उगाही,जेल नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिये एसटीएफ टीम ने अचानक छापेमारी की हैं।विदित हो कि उत्तराखंड एसटीएफ ने वर्ष की चौथी रेड में अल्मोड़ा जेल में डाली। जेल में टीम ने बंद महिपाल और अंकित बिष्ट की तलाशी के दौरान एक मोबाइल फ़ोन,एयर फ़ोन,एक सिम और चौबीस हज़ार नगद बरामद किये।
यह लोग जेल में बैठकर मोबाइल के जरिए चरस, गांजें का धंधा चला रहे थे। बताते चले कि महिपाल हत्या के एक मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहा है जबकि अंकित नारकोटिक्स एक्ट के मामले में जेल में बंद है। बताया जाता है कि जेल के अंदर से नारकोटिक्स का व्यापार कराने का नेटवर्क ध्वस्त करने करने के लिये अचानक रेड की गयी।
वही आप को बताते चले कि बीते महीने चार अक्तूबर को भी एसटीएफ की छापेमारी के दौरान कुख्यात अपराधी के बैरक से मोबाइल तीन मोबाइल और डेढ़ लाख से अधिक की नगदी बरामद की थी। फिलहाल एक बार एसटीएफ की कार्रवाई के बाद जेल सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़े कर दिये है।