एसटीएफ ने किच्छा में पकड़ी ऑक्सीजन सिलेंडर की बडी खेप।
सिलेण्डरों की कालाबाजारी की लगातार मिल रही थी शिकायत, हुई कार्यवाही
किच्छा। देश आई कोरोनावायरस दूसरी लहर के कारण देशभर में अचानक ऑक्सीजन की मांग बहुत ही तेजी से बढ़ गई है, मांग बढ़ने पर देश में जगह-जगह ऑक्सीजन गैस की किल्लत और कालाबाजारी की खबरें आ रही हैं। कालाबाजारी इस महामारी में भी बाज नही आ रहे है।
इसी क्रम में आज लंबे समय से मिल रही ऑक्सीजन गैस की कालाबाजारी की सूचना के आधार पर एसटीएफ टीम प्रभारी एमपी सिंह,सेल टैक्स के असिस्टेंट कमिश्नर ज्ञानचंद एवं कोतवाल चंद्र मोहन के नेतृत्व मे पुलिस टीम ने अली वैल्डिंग सेंटर एंड रिपेयर पर छापेमारी कर 48 ऑक्सीजन सिलेंडर एवं ऑक्सीजन फ्लो मीटर बरामद किये।
पुलिस ने आरोपी दुकानदार साबिर 48 ऑक्सीजन सिलेंडर एवं ऑक्सीजन फ्लो मीटर को अपने कब्जे में लेकर लेकर मामले की जांच शुरू कर दी। वही छापेमारी के दौरान मौजूद एक ग्राहक ने बताया कि दुकान स्वामी ऑक्सीजन सिलेंडर के एवज में 4000 से 5000 ₹ तक लेते है।
फिलहाल सभी सिलेंडरों को पुलिस कोतवाली ले आई है तथा अग्रिम कार्यवाही में लग गई है।