वेक्सीनेशन कैम्प का स्वामी नारायण चैतन्य व भाजपा नेता चुघ ने किया शुभारंभ।
रुद्रपुर। रुद्रपुर विधानसभा अंतर्गत वार्ड 37 रविन्द्र नगर स्थित रविंद्र जूनियर हाई स्कूल में 45 वर्ष आयु से अधिक लोगों के लिए वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया। कैम्प का शुभारंभ श्याम टॉकीज रोड स्थित मंदिर मनकामेश्वर के महंत श्री श्री 1008 स्वामी नारायण चैतन्य जी महाराज ,भाजपा चुनाव संचालन समिति के प्रदेश सह संयोजक भारत भूषण चुघ व वार्ड पार्षद बबलू सागर द्वारा संयुक्त रुप से किया गया।
वेक्सीनेशन कैंप में सर्वप्रथम स्वामी नारायण चेतन जी द्वारा वैक्सीन टीका लगाया गया। उन्होंने आम जनता से भी अपील की कि वह स्वयं वेक्सीन का टीका लगवायें साथ ही अन्य लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करें। श्री चुघ ने कहा कि कोविड-19 गाइड लाइन का पूरी तरह से पालन करने से ही कोरोना महामारी पर प्रभावी ढंग से अंकुश लग सकता है। उन्होंने सभी से भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर न जाने, चेहरे पर मास्क लगाने एवं अपने हाथों को समय-समय पर साबुन से धोने की भी अपील की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देशवासियों को आगाह किया गया है यदि कोविड-19 गाइड लाइन का पालन नहीं किया गया तो देश में तीसरी लहर को आने से नहीं रोका जा सकता। इस दौरान सरस्वती देवी, आनंद मंडल, दीप्ति, दीपा दास, करुणा जोरदार आदि मौजूद थे। शिविर में आए लोगों का वैक्सीनेशन राम निवास, वंदना व हरविंदर कौर ने किया।