मिबा एकेडमी में शिक्षक दिवस मनाया सादगी से।
छात्रों ने टीचर्स के साथ काटा केक, दी शिक्षक दिवस पर बधाईयां
रुद्रपुर। – रुद्रपुर में 5 सितम्बर (शिक्षक दिवस) बड़े ही सादगी के साथ मनाया गया। शिक्षक दिवस के अवसर पर मिबा एकेडमी के शिक्षकों के साथ केक काटकर छात्रों ने बधाई दी तथा उनके द्वारा बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।
– आप को बताते चले कि 5 सितंबर को गुरु दिवस (शिक्षक दिवस) सम्पूर्ण देश मे बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता रहा है मगर इस बार करोना महामारी के चलते शिक्षक दिवस बड़े ही सादगी के साथ मनाया गया। कही न कही करोना इस बार भी शिक्षक दिवस पर भारी पड़ता हुआ नजर आया। वही मिबा एकेडमी में छात्रों ने अपने टीचर्स के साथ केक काटकर बधाई दी। साथ ही सभी छात्रों ने अपने गुरुजनों के बताए मार्ग पर चलकर नाम रोशन करने का आह्वान किया। वही मिबा एकेडमी के ऑनर व टीचर्स मनिका पाल एवं आरती पाल ने सभी छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। साथ ही कहा कि वह महिलाओं को स्वालम्बी बनाने के प्रयासरत है।
बाईट – मानिका पाल – टीचर, मिबा एकेडमी, रुद्रपुर।
आप को बताते चले कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिये सरकार द्वारा अनेक तरह की योजनाएं चला रही है तो वहीं ऐसे में रुद्रपुर की मनिका पाल मनिका इंफिनिटी ब्यूटी एकेडमी चलाकर महिलाओं को प्रशिक्षण दे रही है
बाईट – स्वाति – छात्रा
ताकि महिलाएं आत्मनिर्भर बन कर अपना गुजर-बसर कर सकें रुद्रपुर में मनिका इंफिनिटी ब्यूटी अकैडमी कंचन तारा रोड पर मनकामेश्वर मंदिर के ऊपर चलाई जा रही है।
बाईट – दीपिका – छात्रा
वही मिवा की संचालिका मनिका पाल ने बताया कि सरकार व जिला प्रशासन द्वारा उनको सहयोग मिले तो वह ओर भी अच्छे तरीके से महिलाओं को निशुल्क प्रशिक्षण देकर उनको आत्मनिर्भर बनाने में हर सम्भव मदद करेंगी।