15वीं उत्तराखंड राज्य सीनियर ओपेन चेस चैम्पियनशिप का हुआ समापन।
प्रथम सक्षम रौतेला, द्वितीय राजन , तृतीय विजय चौहान व चौथे स्थान पर सार्थक रहे, सात जिलों के 29 खिलाड़ियों ने किया प्रतिभाग।
रुद्रपुर। कॉन्फ़्लुएन्स वर्ल्ड स्कूल रुद्रपुर में उत्तराखंड राज्य शतरंज संघ के तत्त्वाधान में चल रही तीन दिवसीय प्रतियोगिता सीनियर ओपन चेस चैम्पियनशिप का आज रंगारंग कार्यक्रमों के बीच समापन हो गया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि उत्तराखंड के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तिलक राज बेहड़ और उधमसिंह नगर क्रिकेट ऐशोसिएसन के अध्यक्ष अजय तिवारी थे। इस चेस प्रतियोगिता का उद्घाटन बुधवार 31 मार्च को अखिल भारतीय शतरंज संघ के मानद सचिव भारत सिंह चौहान द्वारा किया गया।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में कर्नाटक चेस ऐशोसिएसन के सचिव आर हनुमंता, सीनियर इंटरनेशनल मास्टर राधेश्याम तिवारी , दिल्ली चेस ऐसोसिएसन के सचिव अजीत कुमार वर्मा, पंजाब चेस ऐसोसिएसन के सचिव मुनीश थापड़, दिल्ली के फायड ट्रेनर एंड कोच प्रसेनजित दत्ता उपस्थित रहे।
राज्य स्तरीय सीनियर शतरंज प्रतियोगिता के प्रथम चक्र के मुकाबलों में अंतरराष्ट्रीय मास्टर सक्षम रौतेला ने अंश झा, सार्थक रावत ने अन्वी सिंह, आर. एस. रावत ने आरुल सिन्धे, सद्भव रौतेला ने अवयुक्त छाबड़ा, शैराली पटनायक ने नभय बोरा, नीरज शाह ने आयुष पलड़िया, राजेंद्र शाह ने हिमांशु बोरा, ललित लमकोटी ने काव्य परिहार, अथर्व बिष्ट ने कुलदीप सिंह बिष्ट, प्रतिपुश फुलारा राजन सूद ने हिमांशु मिश्रा, वैभव पांडे ने अभिषेक किमोटी को हराया।
प्रतिपुश फुलारा, जितेंद्र कुमार तेजस जोशी व शुभ सिंह सैनी का मैच बराबरी पर छूटा। हरनीत सिंह व विजे चौहान का मैच 3 घंटे तक चलने के बाद ड्रा हो गया।चैम्पियनशिप के दूसरे दिन प्रतिभागियों ने काफ़ी धैर्य और सूझबूझ के साथ अपना खेल खेला। दूसरे चक्र के मुकाबलों में सक्षम रौतेला ने राजन सूद, रवींद्र शाह ने सार्थक रावत, आर. एस. रावत ने ललित सिंह, विजय चौहान ने वैभव पांडे, जितेंद्र कुमार ने तेजस जोशी, शुभ सिंह सैनी ने हरनीत सिंह, प्रतिपुश फुलारा ने अभिषेक किमोटी, हिमांशु मिश्रा ने अंश झा, अनीत सिंह ने हिमांशु बोरा, नब्य बोरा ने अव्युक्त छाबड़ा और सद्भव रौतेला ने शेराली पटनायक को हराया।
बाईट – श्रीमती साक्षी छाबड़ा, स्कूल निदेशक – कॉन्फ़्लुएन्स वर्ल्ड स्कूल
अथर्व बिष्ट और नीरज शाह का मैच ड्रा हो गया।तीसरे चक्र के मुकाबलों में सक्षम रौतेला ने सद्भव रौतेला, रवींद्र शाह ने आर एस रावत, नीरज शाह ने जितेंद्र रावत, विजय चौहान ने प्रतिपुश फुलारा, अथर्व बिष्ट ने शुभ सिंह नेगी, सार्थक रावत ने आयुष पालीवाल, राजन सूद ने काव्य परिहार, अर्णव सिंह ने नव्य बोरा तेजस जोशी ने हरनीत सिंह, अभिषेक किमकोटि ने अवयुक्त छाबड़ा, ललित सिंह ने हिमांशु मिश्रा और शेराली पटनायक ने वैभव पांडे को हराया। चैम्पियनशिप का तीसरा दिन निर्णायक दिन रहा। चौथे चक्र में इस मैच में सक्षम रौतेला बागेश्वर ने आर एस रावत पौड़ी,अथर्व बिष्ट कोटद्वार ने रवींद्र शाह नैनीताल,सार्थक रावत पौड़ी ने ललित नैनीताल, सद्भाव बागेश्वर ने अर्णव सिंह नैनीताल, राजन सूद नैनीताल ने शेराली पाठक देहरादून, शुभ सैनी ऊधमसिंह नगर ने जितेंद्र कुमार यू एस नगर, अभिषेक किमोठी पौड़ी ने काव्य परिहार नैनीताल, नव्य बोरा नैनीताल ने अंश नैनीताल, हिमांशु मिश्रा नैनीताल ने जय उत्तरकाशी, नीरज नैनीताल, विजय उत्तरकाशी, नीरज नैनीताल, सार्थक पौड़ी, ललित नैनीताल, सौभाग्य अल्मोड़ा, अर्णव सिंह नैनीताल, राजन सूद नैनीताल, शुभ सिंह सैनी यू एस नगर, प्रत्यक्ष नैनीताल, तेजस नैनीताल, अभिषेक कुमार पौड़ी, काव्य परिहार नैनीताल, नभ बोहरा नैनीताल, अंश नैनीताल, हिमांशु मिश्रा नैनीताल ने आयुष पलारिया नैनीताल, वैभव नैनीताल ने हिमांशु बोरा नैनीताल, हरनीद सिंह नैनीताल ने अवयुक्त छाबड़ा ऊधमसिंह नगर को हराया।विजय चौहान, नीरज शाह, प्रतिपुश फुलारा व तेजस का मैच बराबरी पर छूटा।पाँचवे चक्र में सक्षम रौतेला ने अथर्व बिष्ट को, सार्थक रावत ने नीरज शाह, विजय चौहान ने सद्भाव रौतेला, राजन सूद ने रवींद्र शाह, आर एस रावत ने शुभ सिंह सैनी, ललित सिंह ने नव्य बोरा, शेराली पटनायक ने हिमांशु मिश्रा, अभिषेक किमोठी ने अर्णव सिंह, जितेंद्र कुमार ने अंश झा को, काव्य परिहार ने आयुष पालरिया, कुलदीप सिंह ने हिमांशु बोरा को हराया।तेजस जोशी और वैभव पांडे का मैच बराबरी पर छूटा।सक्षम रौतेला बागेश्वर पाँच में से पाँच अंक प्राप्त करके उत्तराखंड के चेस चैम्पियन बने। दूसरे स्थान पर देहरादून के राजन सूद रहे। तीसरे स्थान पर उत्तरकाशी के विजय चौहान, चौथे स्थान पर पौड़ी के सार्थक रावत रहे। ये चार खिलाड़ी भविष्य में होने वाली सीनियर ओपन प्रतियोगिता में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करेंगे। यह प्रतियोगिता चीफ आरविटर मृतुन्जय सिंह के निर्देशन में कराई गई।इस प्रतियोगिता का आयोजन उत्तरांचल शतरंज संघ के अध्यक्ष धीरज रघुवंशी और महासचिव संजीव चौधरी, विद्यालय के निदेशक पुनीत छाबड़ा, श्रीमती साक्षी छाबड़ा, प्रधानाचार्या मीनाक्षी खेत्रपाल ने किया था।प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाने के लिए खिलाड़ियों के अभिभावक, विद्यालय के निदेशक, प्रधानाचार्या एवं सभी शिक्षक-शिक्षिकाएँ उपस्थित थे।