प्रशासन ने खटीमा क्षेत्र में संचालित नौ अवैध मदरसों पर की बड़ी कार्यवाही, करे सीज तो मौके पर रहा भारी पुलिस बल मौजूद।

खटीमा। खटीमा तहसील प्रशासन शिक्षा विभाग व पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही कर खटीमा तहसील क्षेत्र में संचालित हो रहे नौ अवैध मदरसों को सील करने की कार्यवाही को अंजाम दिया है।खटीमा एसडीएम रविंद्र बिष्ट के नेतृत्व में मंगलवार को खंड शिक्षा अधिकारी खटीमा राजस्व विभाग व भारी संख्या में पुलिस पीएससी के जवानों के साथ खटीमा तहसील क्षेत्र में संचालित नौ मदरसों पर छापेमार कार्यवाही कर उनकी जांच की गई जांच उपरांत सभी मदरसे अवैध रूप से बिना किसी मान्यता के संचालित होते पाए गए।

जिनको प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में सील करने की कार्यवाही की गई।इस अवसर पर कार्यवाही के दौरान खटीमा, झनकईया,नानकमत्ता सितारगंज थानों की फोर्स के अलावा जिले से पीएससी जवानों की भी भारी संख्या में उपस्थिति रही।खटीमा के उपजिलाधिकारी रविंद्र बिष्ट ने कार्यवाही उपरांत मीडिया से रूबरू होते हुए जानकारी दी की मंगलवार को खटीमा तहसील प्रशासन ने राजस्व शिक्षा विभाग व पुलिस प्रशासन के साथ मिल कर खटीमा में अवैध रूप से संचालित नौ मदरसों को जांच उपरांत सील करने की कार्यवाही की गई है।जिसमे खटीमा के गौटिया में एक 4 इस्लामनगर में 1 भगचूरी,1 कंचनपुरी 1चारूबेटा व 1 लोहियाहेड इलाके में अवैध रूप से संचालित मदरसों की जांच की गई।जांच उपरांत अवैध संचालित सभी मदरसों को सील की कार्यवाही प्रशासन द्वारा की गई है।साथ ही इन मदरसों में अध्यनरत ऐसे छात्र छात्राओं की सूची बनाई गई जो की मान्यता प्राप्त विद्यालय में अध्ययन रत नहीं है।इन बच्चो की सूची शिक्षा विभाग को सौंप पास के मान्यताप्राप्त राजकीय स्कूलों में प्रवेश कराए जाने के निर्देश दिए गए है।















