सीलिंग की 10 एकड़ भूमि पर प्रशासन ने लिया कब्जा।

गदरपुर। गदरपुर विधायक अरविंद पांडे और उनके भाई अमर पांडे द्वारा जिस जमीन पर कब्जे का आरोप लगाया जा रहा था। उस जमीन के साथ प्रशासन ने 10 एकड़ सीलिंग की जमीन को उच्चतम न्यायालय और उच्च न्यायालय के आदेश पर प्रशासन ने कब्जे में ले लिया है।

बता दे कि केलाखेड़ा निवासी परमजीत कौर ने गदरपुर विधायक अरविंद पांडेय और उनके भाई पर उनकी जमीन पर धोखाधड़ी से कब्जा करने का आरोप लगाया था। जिसके बाद विधायक्ष अरविंद पांडेय ने भी जांच की मांग की थी। वही इसी को लेकर एसडीएम अमृता शर्मा ने जांच कमेटी का गठन किया था। जिसमें विवादित भूमि के साथ करीब 10 एकड़ भूमि पर 25 नवंबर को सीलिंग की होना पाया गया। जिसके चलते एसडीएम अमृता शर्मा ने तहसीलदार प्रताप सिंह चौहान, राजस्व, चकबंदी और पुलिस टीम के साथ सीलिंग की भूमि नोटिस चस्पा कर कब्जा ले लिया। इस दौरान एसडीएम अमृता शर्मा ने बताया कि भूमि स्वामियों और उनसे जुड़े व्यक्तियों को सख्त चेतावनी दी गई है और पंद्रह दिनों के भीतर उपरोक्त भूमि को खाली करने के आदेश दिये गये हैं। एसडीएम ने स्पष्ट किया है कि ये भूमि अब आधिकारिक रूप से राज्य सरकार की संपत्ति है। उन्होंने कहा कि अगर किसी व्यक्ति द्वारा संपत्ति को खुर्द बुर्द करने का प्रयास किया जाएगा तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।


