कांग्रेस के खिलाफ उपवास रखकर भाजपा कर रही है नौटंकी : पूर्व मंत्री बेहड़।
भाजपा को अगर उपवास करना ही था तो अपनी सरकार के खिलाफ करते जिनकी सरकार जनता के प्रति संवेदनशील नही रही।
रुद्रपुर। पूर्व स्वास्थ्य मंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता तिलक राज बेहड़ ने प्रेस को जारी बयान में कहा भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस के खिलाफ उपवास रख कर महज नौटंकी कर रही है तथा अपनी विफलताओं को छुपाने का कार्य कर रही है।
पूर्व मंत्री बेहड़ ने कहा की भारतीय जनता पार्टी को उपवास अपनी सरकार के खिलाफ करना चहिये था जो कि राज्य सरकार हर मोर्चे पर फ़ैल हो चुकी है। कोरोना के रोक थाम में राज्य सरकार ने कोई काम नही किया है। प्रदेश के अन्दर न तो पूरी मात्रा में चिकित्सक मौजूद हैं ना ही पेरामेडिकल स्टाफ है और ना ही दवाइयां उपलब्ध हैं। कोरोना जैसी भयंकर महामारी के समय में भी स्वास्थ्य विभाग जैसा महत्वपूर्ण मंत्रालय भी मुख्यमंत्री ने अपने पास रखा हुआ है। भाजपा की सरकार जनता के प्रति अपना विशवास खो चुकी है। इनके मंत्री विधायक एक दूसरे के खिलाफ ब्यान बाजी करके जनता के प्रति संवेदनशील नही रहे। राज्य सरकार गज मोर्चे पर विफल साबित हुई है। ब्लैक फंगस जैसी भयंकर बिमारी प्रदेश में अपने पैर पसार रही है सरकार के पास मरीजों को बचाने की कोई व्यस्था नही है जोकि बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। श्री बेहड़ ने कहा की राज्य सरकार कोरोना से मरने वालों की संख्या के आंकड़े भी छुपा रही है,जबकि मरने वालो की संख्या सरकारी आंकड़ो से कहीं ज्यादा है, उसको छुपाया जा रहा है। कोरोना के मरीज पिछले दिनों में अस्पतालों में भटकने को मजबूर थे। अपनों का इलाज कराने के लिए लोगो भटक रहे थे परन्तु अस्पतालों में बेड नही मिल रहे थे।
श्री बेहड़ ने कहा की एक ओर मुख्यमंत्री अपने विधायकों से अपील कर रहे हैं की विधायक अपनी विधायक निधि से एक-एक करोड़ रूपये कोरोना कण्ट्रोल में खर्च करें पर उधम सिंह नगर क हालत बद से बदतर है। स्वास्थ्य विभाग सार्वजनिक करे के किस-किस विधायक ने स्वास्थ्य विभाग को एक-एक करोड़ रूपये दे दिए हैं, इससे जनता को सच्चाई का पता चलेगा व साथ में यह भी पता चलेगा के भारतीय जनता पार्टी के विधायक कोरोना को लेकर जनता के लिए कितने गंभीर है। कहा कि भाजपा को अगर उपवास करना ही था तो अपनी सरकार के खिलाफ करते जिनकी सरकार जनता के प्रति संवेदनशील नही रही।