झाड़ियों मे मिला अज्ञात युवक का शव, पुलिस जुटी जाँच मे.

रामनगर। रामनगर क्षेत्र में उस वक्त सनसनी फैल गई जब ग्राम उमेदपुरा इलाके में झाड़ियों के पास एक अज्ञात युवक का शव बरामद हुआ था शव मिलने की खबर से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया,स्थानीय लोगों ने शव की जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.

घटना रामनगर विकासखंड के उमेदपुरा गांव की है, जहां दोपहर के समय ग्रामीणों ने झाड़ियों के पास एक युवक का शव पड़ा देखा,शव की स्थिति देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि उसकी मौत एक-दो दिन पहले हुई होगी. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि मृतक युवक हाल ही में इसी इलाके में स्थित एक रिसॉर्ट में दिल्ली से आए मेहमानों के साथ चालक के तौर पर आया था, बताया जा रहा है कि दिल्ली से आए मेहमान कार्यक्रम समाप्त होने के बाद वापस लौट गए, लेकिन युवक को वहीं छोड़ गए थे. स्थानीय लोगों के अनुसार, युवक को अंतिम बार रिसॉर्ट के आसपास ही देखा गया था,वहीं, बुधवार को उसका शव रिसॉर्ट से कुछ दूरी पर झाड़ियों के पास मिला, जिससे कई सवाल खड़े हो गए हैं,मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की जांच की, लेकिन युवक की जेब से ऐसा कोई पहचान पत्र या मोबाइल नहीं मिला, जिससे उसकी शिनाख्त की जा सके।₹,फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मृतक की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं. घटना के संबंध में जानकारी देते हुए रामनगर कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया,मृतक की उम्र करीब 40 वर्ष प्रतीत हो रही है. फिलहाल उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है. आसपास के लोगों और रिसॉर्ट प्रबंधन से पूछताछ की जा रही है,साथ ही दिल्ली से आए मेहमानों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है,जिनके साथ युवक आया था. कोतवाल ने यह भी बताया कि शव के आसपास किसी प्रकार की हिंसा के स्पष्ट निशान नहीं मिले हैं, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों की सटीक जानकारी मिल सकेगी,पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालने और रिसॉर्ट के कर्मचारियों से पूछताछ करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. पुलिस इस मामले को संदिग्ध मानते हुए हत्या और दुर्घटना दोनों पहलुओं से जांच कर रही है. क्षेत्र में अचानक मिले शव से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है और लोग घटना की सच्चाई जानने को लेकर चिंतित हैं. फिल हाल पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए गंभीरता से जांच में जुटी हुई है और जल्द ही युवक की पहचान के साथ-साथ मौत की वजह भी सामने आने की उम्मीद जताई जा रही है.बाइट 1- अरुण कुमार सैनी, कोतवाल रामनगर।















