सितारगंज स्थित केंद्रीय जेल में सनसनी खेज खुलासा, 60 मोबाइल बरामद।
- केंद्रीय रक्षाराज्य मंत्री अजय भट्ट ने कहा कि मामला काफी संगीन है दोषियों को नही बक्शा जाएगा।
- जेल अधीक्षक ने कोतवाली में अज्ञात के खिलाफ करवाया मुकदमा दर्ज।
सितारगंज। : उधम सिंह नगर की केंद्रीय जेल में एक सनसनी खेज खुलासा हुआ है जो की जेल की सुरक्षा पर सवाल खड़े करता है. जनपद की केंद्रीय जेल सितारगंज में जांच के दौरान ज़मीन में गढ़े 60 मोबाइल, मोबाइल की बैटरी और मोबाइल चार्जर बरामद हुए जिसके बाद जेल महकमें में हड़कंप मच गया. जहाँ जेल अधीक्षक ने कोतवाली में तहरीर देकर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस अब जांच में जुट गयी है.
आपको बता दें कि उधम सिंह नगर कि सितारगंज के सेंट्रल जेल के बैरकों में कैदियों के पास छापे में 60 मोबाइल, नगदी व तमाम निषिद्ध सामान बरामद हुआ। इससे प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। जेल की बैरकों से कैदियों की धमकी मिलने की शिकायत पर छापेमारी हुई है। सेंट्रल जेल में छापेमारी की। इसके बाद अलग-अलग स्थानों से जमीन में दबे हुए 60 मोबाइल, मोबाइल कि बैटरी और मोबाइल के चार्जर बरामद किए गए। इसके अलावा नगदी व जेल के भीतर निषिद्ध सामान भी मिला.ज़मीन से खुदाई के दौरान ज़मीन में गढ़े 60 मोबाइल मिलने के बाद सितारगंज केंद्रीय कारागार अधीक्षक अनुराग मलिक ने तहरीर देकर सितारगंज कोतवाली में अज्ञात कैदियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.दरअसल, जेल अधीक्षक अनुराग मलिक ने 7 सितंबर को केंद्रीय कारागार की बैरकों और मैदान का रात करीब 11 बजे औचक निरीक्षण किया था.
बाइट : मनोज कत्याल – एसपी सिटी रूद्रपुर
एसपी सिटी मनोज कत्याल ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि सितारगंज थाना पुलिस को सुचना मिली कि सितारगंज कि केंद्रीय जेल में एक साथ 60 मोबाइल बरामद हुए हैं.पुलिस सुचना पर मौके पर पहुँच कर जांच की और जेल अधीक्षक की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
बाइट : अजय भट्ट – केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री उत्तराखंड
: केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट से जानकारी ली तब उन्होंने बताया की मामला संगीन है इतना बड़ी संख्या में जेल के अंदर मोबाइल मिलना बहुत बड़ी बात है. जो भी इसमें दोषी होगा बक्सा नहीं जायेगा कारवाही होगी. क्यों की ये सुरक्षा की दृष्टि से बड़ा मामला है.