चंपावत पुलिस ने 3.270 किलो चरस के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार।
- पिछले एक सप्ताह में चम्पावत पुलिस ने सात किलो से अधिक चरस की बरामद।
- आरोपी को पुलिस ने भेजा जेल, एसपी देवेन्द्र पिंचा ने पांच हजार के ईनाम की घोषणा की।
चम्पावत। चंपावत पुलिस के हाथ मंगलवार को एक बड़ी कामयाबी लगी है। ऑपेशन क्रेक डाउन के तहत मंगलवार को पुलिस ने अमोडी क्षेत्र से तीन किलो 270 ग्राम चरस के साथ एक अभियुक्त को गिरफतार किया है। जानकारी के अनुसार चंपावत पुलिस ने चैकिंग के दौरान अमोड़ी क्षेत्र से संजय सिंह माहरा पुत्र भगवान सिंह माहरा को तीन किलो से अधिक चरस के साथ गिरफतार किया है। एसपी देवेन्द्र पींचा ने बताया कि नजदीकी गांवों से इक्कठा कर मैदानी क्षेत्रों में उंचे दामों में बचने के लिए चरस ले जायी जा रही थी।
बाइट – देवेन्द्र पींचा, एसपी चंपावत।
जिसको पुलिस की संयुक्त कार्यवाही के तहत अमोड़ी से गिरफतार कर अभियुक्त के खिलाफ चंपावत कोतवाली में एनडीपीएस एक्ट के तहतह मुकदमा दर्ज जेल भेज दिया है।
बताया कि पुलिस टीम को इस कामयाबी के लिए 5 हजार रूपये का इनाम की घोषणा की गयी है। साथ ही बताया कि पिछेल एक सप्ताह में चंपावत पुलिस द्वारा सात किलो से अधिक चरस बरामद की गयी।