बच्चा चोर की राहगीरों ने लगाई धुनाई, पुलिस ने भेजा जेल।
रिपोर्टर – छाया शर्मा
रुद्रपुर। उधम सिंह नगर के मुख्यालय रुद्रपुर में उस वक्त हड़कंप मच गया जिस वक्त एक बच्चा चोर को स्थानीय लोगो ने पकड़ कर एक खम्बे से बांध दिया। लोगो ने आरोपी को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। इसी दौरान की आरोपी को खम्बे से बँधी वाली वीडियो वायरल हो गयी जिसके बाद पुलिस ने पीड़ित की तेहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया है। ये जानकारी रुद्रपुर की सीओ सिटी निहारिका तौमर ने पत्रकारों को पत्रकार वार्ता के दौरान दी है।
आपको बता दें कि उधम सिंह नगर के मुख्यालय रुद्रपुर के आदर्श कॉलोनी में एक फेरी करने वाले आरोपी ने ढाई वर्ष की बच्ची चोरी कर ली जहाँ शोर मचता देख लोग एकत्रित हो गए और आरोपी को पकड़ कर एक खम्बे से बांध दिया। पहले लोगो ने उनकी जम कर धुनाई लगाई फिर आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया। आप तस्वीरों में साफ तौर पर देख सकतें हैं कि आरोपी को एक खम्बे से बांधा हुआ है और लोग उससे पूछताछ कर रहें हैं। तस्वीरें साफ दर्शा रहीं हैं कि आरोपी बच्चा चोर की जम कर धुनाई लगाई गयी है। पुरे मामले की वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस एक्शन में आई और मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया।
उधर, सीओ सिटी निहारिका तोमर ने खुलासा करते हुए बताया कि मंगलवार को आदर्श इंद्रा बंगाली कालोनी में लोगों ने फेरी करने वाले को घर में सो रही ढाई वर्षीय बच्ची को चोरी करने के प्रयास में पकड़ लिया। बताया जा रहा है कि घर में एक किशोरी भी थी। उन्होंने बताया कि शोर शराबा सुन कर कालोनी के लोग एकत्रित हो गए और आरोपी को पकड़ लिया। सूचना पर मौके पर कोतवाल, चौकी प्रभारी समेत अन्य पुलिस कर्मी पहुंचे। उन्होंने आरोपी को हिरासत में लिया और कोतवाली लेकर पहुंचे। उन्होंने बताया कि आरोपी से पूछताछ की गई। पूछताछ में उसने अपना नाम परवेज पुत्र इसरार निवासी प्रीतबिहार बताया है। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।उधर, सीओ सिटी निहारिका तोमर ने खुलासा करते हुए बताया कि मंगलवार को आदर्श इंद्रा बंगाली कालोनी में लोगों ने फेरी करने वाले को घर में सो रही ढाई वर्षीय बच्ची को चोरी करने के प्रयास में पकड़ लिया। बताया जा रहा है कि घर में एक किशोरी भी थी। उन्होंने बताया कि शोर शराबा सुन कर कालोनी के लोग एकत्रित हो गए और आरोपी को पकड़ लिया। सूचना पर मौके पर कोतवाल, चौकी प्रभारी समेत अन्य पुलिस कर्मी पहुंचे। उन्होंने आरोपी को हिरासत में लिया और कोतवाली लेकर पहुंचे। उन्होंने बताया कि आरोपी से पूछताछ की गई। पूछताछ में उसने अपना नाम परवेज पुत्र इसरार निवासी प्रीतबिहार बताया है। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।