परफेटी कम्पनी ने समाजहित के लिए बढ़ाये अपने कदम।
विद्यालय को दी आंगनबाड़ी व फर्नीचर की सौगात, साथ ही मेधावी बच्चों को दे रही है कम्पनी स्कॉलरशिप।
रिपोर्टर – सोमपाल कोली
रुद्रपुर। रुद्रपुर के सिडकुल स्थित परफेटी वान मिले ने सीएसआर फंड के तहत समाजहित के लिये कदम बढ़ाते हुए कंपनी द्वारा डिमरी ब्लॉक में आंगनवाड़ी के दो कमरे, किचन, स्टोर व फर्नीचर समर्पित किये है। परफेटी कंपनी का लीगल डायरेक्टर अतुल सूद ने आंगनवाड़ी केंद्र का उद्घाटन किया।
उद्धघाटन अवसर पर कहा कि बच्चों के उत्साह व विकास के लिए कंपनी द्वारा हर संभव मदद के प्रयास किए जा रहे हैं। विद्यालय के प्रिंसिपल विकास कुमार, आंगनबाड़ी सहायिका शिक्षकों के साथ अतुल सूद, मनोज त्यागी, भारती कुमार, राजेंद्र सिंह, हिमांशु, सुमिति, कविता, सुरेंद्र, मोहन आदि मौजूद थे। विदित हो कि किच्छा तहसील अंतर्गत चुकटी देवरिया में परफेटी कंपनी द्वारा दो कमरों का निर्माण करवाया गया था जिसका उद्घाटन कंपनी के निदेशक द्वारा किया। आंगनबाड़ी निर्माण के साथ ही आंगनवाड़ी के फर्नीचर, विद्यालय की कक्षा 4 व 5 के लिए फर्नीचर बनवाए व दीवारों की पेंटिंग आदि कार्य कराया गया।
बाईट – मनोज त्यागी – एचआर हेड, परफेटी
कम्पनी के एचआर हेड मनोज त्यागी ने बताया कि कंपनी द्वारा यह स्कूल पिछले वर्ष गोद लिया गया था। जिसके बाद कंपनी द्वारा लगातार बच्चों के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखते हुए निरंतर कार्य किए जा रहे है। साथ ही विद्यालय के मेधावी छात्रों के लिए स्कॉलरशिप भी दी जा रही है। कंपनी द्वारा हाई स्कूल व इंटर के सभी टॉपर बच्चों को स्कॉलरशिप दी है।
कंपनी के निदेशक अतुल सूद ने कहा कि इस वर्ष हमने स्कॉलरशिप का दायरा बढ़ाया है जिससे ज्यादा से ज्यादा बच्चों को इसका लाभ ले सके और एक प्रतिभागिता का माहौल भी बने। इस वर्ष के अंत से पहले 3 बच्चों को स्कॉलरशिप दी जाएगी। और विषय में भी इसी प्रकार प्रथम, द्वितीय व तृतीय को स्कॉलरशिप दी जाएगी।
कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना से किया गया इसके उपरांत प्रबंध निदेशक व आए हुए सभी अतिथियों का बच्चों द्वारा स्वयं बनाई गई एप्पल पेंटिंग व पौधे देकर स्वागत किया गया।। बाद में कक्षा 4 व 5 के कमरों का उद्घाटन फीता काटकर किया गया। जिला शिक्षा अधिकारी आर्य ने परफेट्टी के योगदान की सराहना करते हुए बच्चों का उत्साह वर्धन किया।
रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करते बच्चे
इस अवसर पर बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। किच्छा मंडी समिति अध्यक्ष कमलेंद्र सेमवाल, रणजीत सिंह नगरकोटी, अनिल कुमार आदि अतिथि के रूप मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन श्री पाली द्वारा किया गया। इस दौरान परफेटी के एमडी राजेश कृष्ण, अतुल सूद, विवेक त्यागी, भारती, मनोज त्यागी, गौरव कुमार, माधव दीक्षित, आनंद बिष्ट, अविनाश, सुमित, कविता, त्रिलोचन, अरविंद राय, भूपेंद्र बिष्ट, गोविंद बल्लभ, रविंदर, कमाल जीना, अमित व दान सिंह आदि मौजूद थे।