लालपुर स्थित फिटनेस सेंटर लेकर कांग्रेस प्रवक्ता उपाध्याय ने लगाया भाजपा सरकार पर भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने का आरोप।
रुद्रपुर। कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व दर्जा राज्यमंत्री डॉ गणेश उपाध्याय ने कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार ने निजी फिटनेस सेंटर खोलकर लूट का खुला लाइसेंस दे दिया है। वाहन स्वामियों से फिटनेस के नाम पर अवैध वसूली की लगातार शिकायतें आ रही हैं, वाहन स्वामी सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनको रुद्रपुर बगवाड़ा निवासी ट्रांसपोर्टर सुनील रस्तोगी शिकायतकर्ता द्वारा बताया गया है कि वह अपने वाहन नंबर UK06CA8232 की फिटनेस करवाने मै० प्रनाम बिल्डर्स प्रा० लि० लालपुर गया था। जिसकी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई है।
वीडियो में लालपुर स्थित निजी फिटनेस सेंटर कर्मचारियों द्वारा वाहन स्वामी से सरकारी फीस से अधिक 5 से 10 गुना अवैध वसूली करने , बाउंसर द्वारा मारपीट करने, मोबाइल छीनने का प्रयास करने के आरोप लगाए हैं। उक्त व्यक्ति द्वारा मुख्यमंत्री एवं उत्तराखंड शासन को शिकायती भेजकर मै० प्रनाम बिल्डर्स प्रा०लि० निजी फिटनेस सेंटर पर अवैध वसूली के गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में भ्रष्टाचार का यह आलम यह है कि कुछ समय पूर्व भाजपा ओबीसी मोर्चा, जिला उपाध्यक्ष हेमू यादव पर भी भाजपा सरकार के दबाव में लालपुर स्थित निजी फिटनेस सेंटर की ओर से लूट, मारपीट और रंगदारी का मुकदमा दर्ज कर दिया था। इससे स्पष्ट होता है कि भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी भाजपा सरकार गरीब जनता को खुलेआम लूट रही है। जिस सरकार को अपने सरकारी विभागीय प्रणाली को दुरुस्त करना चाहिए था। सरकार ने निजीकरण कर गरीब जनता को उद्योगपतियों के हाथों लुटवाने का लाईसेंस सौंप दिया है। भाजपा सरकार ने प्रशासनिक सुधार करने के बजाय निजीकरण कर देश और प्रदेश की जनता का आर्थिक और मानसिक शोषण किया है। जब भाजपा की सरकार में भाजपा के कर्मठ कार्यकर्ताओं पर भी झूठे मुकदमे लगवा दिए जा रहे हैं तो ऐसे में प्रदेश के आम गरीब आदमी का हाल पूछने वाला कौन होगा। प्रदेश में भाजपा की सरकार ने निरंकुश शासन के द्वारा आम आदमी की आवाज को दबाने और कुचलना का काम किया है। आने वाले लोकसभा चुनाव में ट्रांसपोर्टर, गरीब, मजदूर सहित हर आम आदमी भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करेगा।