कान्फ़्लूएंस वर्ल्ड स्कूल ने सार्वजनिक स्थानों पर “चलो मुस्कान बांटे” कैम्पिंग का किया आयोजन।
रुद्रपुर। ज़िंदगी आईने की तरह होती है, अगर आप मुस्कुराएंगे तो ज़िंदगी भी मुस्कुरा देगी। इसी सोच के साथ कान्फ़्लूएंस वर्ल्ड स्कूल ,रुद्रपुर ने अपने आस-पास के सभी क्षेत्रों किच्छा, गदरपुर, बिलासपुर, रोड़वेज, रेलव स्टेशन में ‘चलो मुस्कान बांटे’ कैंपिंग आयोजित की। कान्फ़्लूएंस ने इस भागम-भाग भरी दिनचर्या में अपने एक छोटे से प्रयास से जन-जन के चेहरे पर एक मुस्कान बांटने का निर्णय लिया।
विद्यालय के बच्चों ने कुकी पैकेट देकर हर किसी के चेहरे पर एक प्यारी सी मुस्कुराहट बिखेर दी। दोस्तों जिंदगी में जो होना है वह तो होकर ही रहेगा पर बच्चों ने लोगों को ये संदेश दिया कि “ज़िंदगी का असली मज़ा तो मुस्कुराने में है।” कान्फ़्लूएंस के छात्रों ने बिस्कुट पैकेट देकर लोगों से ये वादा लिया कि परिस्थितियां चाहे जैसी भी हो हमेशा मुस्कुराते रहेंगे। कान्फ़्लूएंस की इस अनोखी पहल को देखकर जनसमूह ने मुस्कुराते हुए कान्फ़्लूएंस वर्ल्ड स्कूल व क्रिमसन एडुकेशन का आभार व्यक्त किया।