आकांक्षा शोरूम पर आयोजित हुआ करोना जांच शिविर।
एमडी पुनीत अग्रवाल की पहल पर स्वास्थ्य ने की कर्मचारियों की कोविड जांच।
पुनीत अग्रवाल ने कहा – कर्मचारी हमारे परिवार का हिस्सा, इनकी देखभाल भी हमारी जिम्मेदारी।
रुद्रपुर। बढ़ते करोना के चलते स्वास्थ्य विभाग काफी अलर्ट मोड पर है। स्वास्थ्य विभाग किसी भी तरह की लापरवाही नही बरतना चाहता। तो वही दूसरी ओर कॉरपोरेट जगत भी करोना को लेकर काफी सजग नजर आ रहा है। आज इसी क्रम में करोना को लेकर आकांक्षा शोरूम के एमडी पुनीत अग्रवाल की पहल पर स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर विभाग की एक टीम ने आकांक्षा शोरूम पहुँचकर एमडी पुनीत के नेतृत्व में सभी कर्मचारियों की करोना जांच की।
वही एमडी पुनीत अग्रवाल ने कहा कि करोना के हराने के लिये हम सभी को आगे आना होगा तथा सभी को जागरूक होना बेहद ही जरूरी है। सभी को भारत सरकार द्वारा निर्धारित कोविड नियमों का पालन करना चाहिए तथा इसमें किसी भी तरह की लापरवाही नही बरतनी चाहिए। सभी लोग वेक्सिनेशन जरूर लगवाए तथा भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचे तथा मास्क अवश्य पहने। उन्होंने कहा कि करोना के चलते वह काफी सजग है। हमारे कर्मचारी हमारे परिवार का हिस्सा है करोना को लेकर वह किसी भो तरह की लापरवाही नही चाहते इसी के चलते हमारे अनुरोध पर स्वास्थ्य विभाग ने आकांक्षा ऑटोमोबाइल पर सभी कर्मचारियों ने करोना की जांच करवाई है। जांच के दौरान आकांक्षा शोरूम के एमडी पुनीत अग्रवाल, डायरेक्टर अंकित मित्तल, सीईओ मुरारी चौधरी, वाइस प्रेसिडेंट तजिंदर सिंह, शोरूम मैनेजर अन्तरिक्ष शर्मा आदि मौजूद थे।