दिनेशपुर मुख्यबाज़ार में कोविड गाइडलाइन की उड़ रही है धज्जियां।
व्यापार मंडल अध्यक्ष ने स्थानीय पुलिस पर गाइडलाइन का लोगो से सही तरह से पालन न करने का लगाया आरोप
संवाददाता- गौतम सरकार
पीटीसी – गौतम सरकार, संवाददाता
दिनेशपुर। दिनेशपुर के मुख्य बाजार में जिला प्रशासन के कोविड-19 का गाइडलाइन धज्जियां उड़ती नजर आई। जहाँ बाजार में भारी संख्या में भीड़ के साथ साथ कुछ दुकानदार भी गाइड लाइन की धज्जियां उड़बते हुए नजर आए। वही दूसरी ओर व्यापार मडंल अध्यक्ष ने स्थानीय पुलिस प्रशासन पर गाइड लाइन का लोगो से सही तरह से पालन ने करने का आरोप लगाया।
दिनेशपुर मुख्य बाजार में आज अधिकांश दुकानें खुली हुई दिखाई दी। सब्जी बाजार व मछली मार्केट में भी काफी भीड़ नजर आ रही जो सोशल डिस्टेंस का पालन नही कर रहे तथा जो कोविक की गाइडलाइन है उसकी धज्जियां उड़ाते हुए दिखाई दे रहे है। बताते चले कि कल लगभग दिनेशपुर के क्षेत्र में 20 कोरोना पॉजिटिव पाये गये है परंतु लोगों में कोई जागरूकता नहीं है।
बाईट – शुभेन्दु राय- अध्यक्ष, युवा व्यापार मंडल
युवा व्यापार मंडल के अध्यक्ष शुभेंदु राय ने कहा कि दिनेशपुर क्षेत्र में सरकार की गाइडलाइन को लोग अनफॉलो कर रहे हैं लेकिन पूरी तरह से स्थानीय पुलिस प्रशासन जनता को जागरूक नहीं कर पाए है और लोगों में कोई डर नहीं है।अधिकांश दुकान खुली है विशेषकर सब्जी मार्केट मछली मार्केट तथा अन्य दुकानें खुली है जिला प्रशासन का गाइडलाइन है केवल मेडिकल, पेट्रोल पंप गैस का सप्लाई होगी बाकी बंद सब कुछ 3 मई तक बन्द रहेगा। परंतु दिनेशपुर के जनता को कोई फर्क नहीं पड़ रहा है।। बाजार में पूर्ण रूप में भीड़ दिखाई दे रही है।
बाईट – अशोक कुमार – थानाध्यक्ष, दिनेशपुर
उधर थाना अध्यक्ष अशोक कुमार का का कहना है हम पूर्ण रूप में ड्यूटी कर रहे हैं जो भी व्यापारी लापरवाही कर रहे हैं उनका हम चालान कर रहे हैं , व्यापारी अपनी मनमानी करेगा तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।