एल्मुनियम फैक्ट्री में तमंचे के बल पर हुई डकैती का पुलिस ने किया खुलासा।
- कंपनी के कर्मचारियों को बंधक बनाकर 35 लाख का लूटा था माल।
- एसएसपी ने लापरवाही बरतने पर थाना इंचार्ज और नाइट इंचार्ज को किया लाइन हाजिर।
हरिद्वार। हरिद्वार थाना सिडकुल क्षेत्र के ऑटोमेटिक एलुमिनियम फैक्ट्री से तमंचे की नोक पर 35 लाख की डकैती डालने वाले चार अभियुक्त को पुलिस ने चंद घंटो में ही सहारनपुर से गिरफ्तार किया है तीन अभियुक्त अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर है पुलिस ने डकैती का माल भी रिकवर कर लिया है इस मामले में एसएसपी ने कार्रवाई करते हुए थाना अध्यक्ष और नाइट इंचार्ज को लाइन हाजिर किया गया।
एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह का कहना है सिडकुल थाना क्षेत्र में द्वारा को बंद फैक्ट्री में सात बदमाश आए जिन्होंने तमंचा और चाकू की बल पर कंपनियों के कर्मचारियों को बंधक बनाकर 35 लाख का माल लूट कर ले गए थे और उसको कबाड़ की दुकान पर छुपा दिया था।
पुलिस द्वारा इस मामले में तुरंत कार्रवाई की गई और इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया जो सहारनपुर के गंगो के रहने वाले हैं इसमें तीन और आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर है जिनका आपराधिक इतिहास है पुलिस ने चंद घंटों में ही इस घटना का खुलासा कर माल भी बरामद किया लापरवाही बरतने पर थाना इंचार्ज नाइट इंचार्ज को लाइन हाजिर किया गया है।