राफ्ट पलटने से कोलकाता के पर्यटक की मौत।
16 पर्यटकों का दल मंगलवार को कलकत्ता से पहुंचा था, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर भेजा पोस्टमार्टम को।
ऋषिकेश। शिवपुरी से मुनि की रेती आते समय रैपिड में राफ्ट पलटने से कलकत्ता के एक पर्यटक की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पर्यटक की पहचान 62 वर्षीय शुभाशीष के रूप में हुई है। घटना के बाद से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। बता दें कि मंगलवार की सुबह कलकत्ता से 16 पर्यटकों का दल ऋषिकेश घूमने के लिए पहुंचा। पर्यटकों ने राफ्टिंग करने का मन बनाया तो वह जनपद टिहरी गढ़वाल के शिवपुरी पहुंच गए। आठ आठ पर्यटक दो राफ्ट में बैठकर गंगा में राफ्टिंग करने लगे। कुछ किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद रोलर कोस्टर नाम के रैपिड पर राफ्ट लीक होकर पलट गई।
पीछे चल रही दूसरी राफ्ट के गाइड की सहायता से पर्यटकों को गंगा से बाहर निकाला गया। इस दौरान शुभाशीष की तबीयत बिगड़ गई। जिन्हें 108 एंबुलेंस से उपचार के लिए ऋषिकेश लाया गया। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के वक्त साथ में उनकी तीन बेटियां और पत्नी साथ में मौजूद थी। जिनका अब रो रो कर बुरा हाल है।