हाईकोर्ट की रामनगर में स्थापना किए जाने की मांग ने पकड़ा जोर।
रामनगर। रामनगर में हाईकोर्ट की स्थापना किए जाने की मांग को लेकर जन मंच द्वारा एक पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया जिसमें मौजूद अधिवक्ताओं के साथ ही विभिन्न राजनीतिक व सामाजिक संगठनों के लोगों ने भागीदारी करते हुए हाईकोर्ट की स्थापना रामनगर में किए जाने की मांग की अधिवक्ता अतुल अग्रवाल ने बताया कि पूर्व में हाई कोर्ट का निर्माण हल्द्वानी में किए जाने का प्रस्ताव तय हुआ था
लेकिन हल्द्वानी में जिस स्थान पर हाईकोर्ट की स्थापना होनी थी वहां पर केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय द्वारा वन भूमि होने का हवाला देते हुए इस पर आपत्ति दर्ज कराई गई है उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट के लिए रामनगर सबसे उपयुक्त स्थान है क्योंकि यह कुमाऊं वह गढ़वाल के साथ ही तराई का भी प्रवेश द्वारा तथा रामनगर में बेहतर सड़कों के साथ ही रेल का संचालन भी पर्याप्त है उन्होंने कहा कि रामनगर के ग्राम पीरुमदारा क्षेत्र में आम पोखरा तथा धनपुर गुंसाई इलाके में राजस्व विभाग की 35 एकड़ भूमि है जिसमें हाई कोर्ट की स्थापना पूरी तरह हो सकती है तथा सरकार को इस स्थान पर हाईकोर्ट बनाने में किसी भी प्रकार की कोई ना तो परेशानी होगी और ना ही किसी विभाग से एनओसी लेने की आवश्यकता होगी उन्होंने कहा कि जिस प्रकार रामनगर में बड़ी रेल लाइन लाइनों को लेकर एक बड़ा आंदोलन कई वर्षों पहले किया गया था उसी प्रकार सभी के सहयोग से एक बार फिर हाई कोर्ट रामनगर में बनाए जाने को लेकर बड़ा आंदोलन किया जाएगा उन्होंने सभी लोगों से इसमें बढ़ चढ़कर भागीदारी करने की अपील की है।