शिक्षित समाज से ही पूरे होंगे बाबा अम्बेडकर साहब के सपने पूर्ण : रामपाल

प्रदेश सहसंयोजक चुघ ने बाबा अंबेडकर को बताया दलितों का मसीहा।
रुद्रपुर। शिक्षित समाज से ही भारत रत्न बाबा भीमराव अंबेडकर के सपने पूरे हो सकते हैं। यह बात मेयर रामपाल सिंह ने झील कालोनी भूरारानी में अंबेडकर जयंती पर लीलाधर कोली के आवास पर आयोजित गोष्ठी में बतौर मुख्य अतिथि अपने संबोधन में कही।

उन्होंने कहा कि हर परिवार को शिक्षित होना आवश्यक है ताकि वह समाज के विकास में अपनी अहम भूमिका निभा सके और अपने अधिकारों के लिए भी लड़ सके। उन्होंने कहा कि सरकार समाज के गरीब एवं दलित परिवारों के बच्चों को शिक्षा प्रदान करने के लिए कई योजनाएं संचालित कर रही है जिनका लाभ उठाना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज भी समाज में कई कुरीतियां एवं बुराइयां मौजूद हैं जिन्हें दूर करने के लिए सभी को एकजुट होकर आगे आने की आवश्यकता है। अपने संबोधन में भाजपा चुनाव संचालन समिति के प्रदेश सह संयोजक एवं समाजसेवी भारत भूषण चुघ ने बाबा साहब अंबेडकर को दलित समाज का मसीहा बताते हुए कहा कि वर्ष 1930 में नासिक के काला मंदिर में दलितों के मंदिर प्रवेश को लेकर बाबासाहेब ने सत्याग्रह शुरू किया था। दलित एवं गरीब परिवार को समाज की मुख्यधारा में जोड़ने के लिए बाबासाहेब ने निरंतर संघर्ष किया। श्री चुघ ने कहा कि बाबा साहेब के आदर्श हम सबके लिए महत्वपूर्ण हैं। उनके आदर्शों पर चलकर ही हम समाज को एकजुट कर सकते हैं। इससे पूर्व उपस्थित समस्त लोगों ने बाबा साहेब के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन करते हुए उनके बताए आदर्शो पर चलने का संकल्प लिया। गोष्ठी को कई वक्ताओं ने संबोधित किया। इस दौरान पार्षद बबलू सागर, बलदेव राज छाबड़ा, गोविंद ग्रोवर, चंद्र प्रकाश चुघ, लेखराज सिंह, दुर्गा प्रसाद, राधेश्याम सागर, दीपक सागर, गंगा राम, रामदेव सहनी, बुद्धन सहनी, कपिल पासवान, रवि शर्मा, दीपक राणा, सिया राम, धन देवी, हरप्यारी, ओमवती, चंद्र वती, जमुना देवी, आशा रानी, उषा देवी, व पुष्पा देवी आदि थे।















