ग्राम मलसी में मृतको के परिजनों से मिले किच्छा विधायक शुक्ला, परिवार का बंधाया ढांढस।
कहा कि प्रशासन ने आश्वस्त किया है कि आरोपियों के खिलाफ होगी सख्त से सख्त कार्रवाई।
किच्छा/रुद्रपुर। विगत दिनों रुद्रपुर कोतवाली अन्तर्गत प्रीतनगर में मेढ़ को लेकर हुए विवाद में ग्राम मलसी निवासी सगे भाई गुरकीरत सिंह और गुरप्रीत की दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। आज किच्छा विधायक राजेश शुक्ला ने आवास पर पहुंच कर शोक व्यक्त करते हुए परिवार को ढांढस बंधाया व परिजनों को हरसंभव मदद का भरोसा दिया।विधायक राजेश शुक्ला ने बताया कि हत्याकांड के तुरंत बाद से ही पुलिस प्रशासन की त्वरित कार्रवाई के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी हो गई है।
कल देहरादून में प्रदेश के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत जी से मुलाकात कर परिवार को हुई भारी क्षति से अवगत कराते हुए आर्थिक मदद का निवेदन किया जिस पर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से परिवारजनों को जल्दी ही आर्थिक मदद देने का भरोसा दिया। विधायक शुक्ला ने कहा कि प्रशासन ने आश्वस्त किया है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान मृतक के परिजनों के साथ वरिष्ठ किसान नेता जसवीर सिंह, आलोक राय, नवजोत सिंह, गज्जन सिंह, लवप्रीत सिंह, अमरजीत सिंह, जोगिंदर सिंह मौजूद थे।