सुप्रसिद्ध महा बरोनी उत्सव पर करोना की नजर, स्थगित।
कमेटी ने बैठक के बाद कोविड19 के चलते लिया निर्णय, इस उत्सव में देश भर से श्रद्धालुओं का लगता है जमावाड़ा।
संवाददाता – गौतम सरकर
दिनेशपुर। थाना दिनेशपुर अन्तर्गत प्रतिवर्ष हर्ष उल्लास के साथ महा बारोनी उत्सव मनाया जाता है परंतु ईश्वर कोविड-19 के कारण स्थगित कर दिया गया है। उसे आज कमेटी प्रबंधक द्वारा बैठक आयोजित करने के बाद स्थगित करने का निर्णय लिया गया।
जैसे कि दिनेशपुर हरिचंद गुरुचंद मंदिर में प्रतिवर्ष हर्ष उल्लास के साथ बरौनी महोत्सव मनाया जाता है जिसमें पूरा देश भर से हजारों की संख्या में श्रद्धालु यहां पर आते हैं हरि बोल हरि बोल के ध्वनि के साथ ढोल नगाड़ा का शंख ध्वनि का पूजा पाठ किया जाता है और गंगा स्नान होता है।
जानकारी देते हुए – संवाददाता, गौतम सरकार दिनेशपुर से
जिस प्रकार से पूरा देश में कोरोनावायरस का तीव्र गति से वृद्धि हो रही है आज गदरपुर क्षेत्र के अपर जिला अधिकारी एवं अपर पुलिस अधीक्षक मंदिर कमेटी समिति के पदाधिकारी के साथ एक बैठक की और उन्होंने निर्देश दिया कि जो कोविड-19 को देखती है जो गाइडलाइन है सरकार उसी को आप का पालन करवाना है 200 से अधिक भीड़ ना हो हो यदि भी अनहोनी होता तो इसका संपूर्ण जिम्मेदारी कमेटी समिति होगी और फिर हम कार्रवाई करेंगे मंदिर समिति के लोगों ने अलग बैठक लिया उसके बाद उन्होंने यह निर्णय लिया कि जो शासन प्रशासन द्वारा जो निर्णय लिया गया हम उसे मारने के लिए तैयार है कार्यक्रम को हमें रोक देना चाहिए और बरौनी उत्सव का कार्यक्रम को रोक दिया गया लोगों में राहत की सांस ली क्योंकि प्रतिदिन लाखों की संख्या में पूरा देश में हो रही है कोरोनावायरस की वृद्धि हो रही है वही मंदिर समिति का महासचिव प्रशांत मालाकर का कहना है हमारे इस गंगा स्नान के लिए में पूरे दूरदराज से हजारों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं जिसको देखते हुए जिला प्रशासन के साथ जो बैठक हुई उसी बैठक के निर्णय के आधार पर हमने इस कार्यक्रम को रोक दिया कि बहुत बड़ी रिक्स होगी दूर-दराज से श्रद्धालु आएंगे उसके हम रोक नहीं पाएंगे , आज हमने इस कार्यक्रम को रोक दिया जो भी श्रद्धालु आए हैं उसको हमने घर भेजने के लिए व्यवस्था कर रहे हैं।
बाइट- प्रशांत मालाकर, महासचिव मंदिर समिति
अपर जिलाधिकारी विवेक प्रकाश का कहना है पूरे देश में कोविड-19 की तीव्र गति से वृद्धि हो रही है यदि मंदिर समिति इसका पालन नहीं करेंगे तो हम कार्रवाई करने के लिए मजबूर हो जाएंगे और सख्त कार्रवाई की जाएगी।
बाइट – विवेक प्रकाश – अपर जिला अधिकारी बाजपुर
उधम सिंह नगर जिले के काशीपुर जॉन के अपर पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार ने कोविड-19 का शासन प्रशासन का जो गाइडलाइन है उसको जानकारियां दी और उनका कहना है आप लोग इसके अंतर्गत अगर कार्य कर पाएंगे तो फिर कर लीजिए नहीं तो हम सख्त हो जाएंगे सख्त कार्रवाई करेंगे l आपके क्षेत्र बहुत ही शांतिप्रिय जगह है अगर कुछ अनहोनी हो जाएगा संपूर्ण जिम्मेवारी कमेटी समिति के लोग हो जाएंगे इस कार्यक्रम को स्थगित कर दीजिए,।
बाइट – प्रमोद कुमार अपर पुलिस अधीक्षक काशीपुर बाजपुर जोन
बाइट – त्रिनाथ विश्वास – वरिष्ठ समाजसेवी एवं मंदिर समिति सदस्य।