गदरपुर के वाशिंदे फिल्म निर्माता ने ऑस्ट्रेलिया के सिडनी शहर में किया फिल्म “दुल्ला द रॉबिनहुड” का पोस्टर लॉन्च।


गदरपुर। जनपद उधम सिंह नगर के निवासी फिल्म निर्माता विक्की कंबोज ने ऑस्ट्रेलिया के सिडनी शहर में अपनी अगली पंजाबी फिल्म “दुल्ला द रॉबिनहुड” का भव्य पोस्टर लॉन्च किया। इस फिल्म में अभिनेता किंग बी चौहान मुख्य भूमिका ‘दुल्ला’ में नजर आएंगे। फिल्म का लेखन सुखवीर सिंह और सुमित भट्ट ने किया है। फिल्म का निर्माण स्टारमून फिल्म प्रोडक्शन और किंग बी प्रोडक्शंस के बैनर तले किया जा रहा है, जिसके निर्माता हैं प्रभ गोराया और विक्की कम्बोज।फिल्म यूनिट इससे पहले अपनी पहली फिल्म “दमादम मस्त कलंदर” की शूटिंग पूरी कर चुकी है, जो जल्द ही रिलीज़ के लिए तैयार है।

“दुल्ला द रॉबिनहुड” फिल्म की पूरी टीम इस प्रकार है:सुखवीर सिंह – निर्देशककुलदीप सिंह – सहायक निर्देशकसुमित कुमार – लेखकमंजीत सिंह – डीओपी (निर्देशक फोटोग्राफी)मंदीप सिंह – स्टेडीकैम ऑपरेटर और सहायकसंदीप सिंह – कैमरा ऑपरेटरजगदीश सिंह – वीडियो एडिटर और बीटीएस (बिहाइंड द सीन)मंजीत सिंह 2 – गाफर (लाइटिंग हेड)प्रीतपाल सिंह – गाफर असिस्टेंटनवदीप कौर – कोरियोग्राफरअभिषेक मंडल – जूनियर वीएफएक्स आर्टिस्टकमलजीत सिंह – आर्ट डायरेक्टरसुखविंदर सिंह – डिजिटल इमेजिंग तकनीशियन (DIT)विकास कम्बोज – निर्मातागुरदयाल सिंह – कार्यकारी निर्माताकृष्ण कुमार – हेयर ड्रेसरमोहम्मद तालीव – मेकअप आर्टिस्टराणा रंगी – हास्य कलाकारगुरप्रीत कौर भंगू – हास्य कलाकारसरवजीत कौर – डिज़ाइनरफिल्मनिर्माता प्रभ गोराया और विक्की कंबोज का कहना है कि वे पंजाबी संस्कृति और सभ्यता के प्रचार प्रसार के लिए कार्य करेंगे और दुला द रोबिन हुड फिल्म की कहानी को ग्लोबल स्तर पर दर्शाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। यह फिल्म एक्शन, ड्रामा और मनोरंजन का संपूर्ण मिश्रण होगी। विकी कंबोज ने बताया कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिलकर भी उत्तराखंड में ही फिल्में बनाने का कार्य जल्द शुरू किया जाएगा और स्थानीय लोगों को फिल्मों के माध्यम से उनके कला को आगे बढ़ाया जाएगा , विकी कंबोज ने कहा कि उत्तराखंड में फिल्मों के लिए बेहतरीन लोकेशन है और स्विट्जरलैंड से कम उत्तराखंड की भूमि नहीं है, उत्तराखंड में फिल्म निर्माण की अपार संभावनाएं हैं















