द मेडिसिटी हॉस्पिटल द्वारा आयोजित टी-20 मैच का फाईनल मैच आरएस लॉजिस्टिक ने जीता।
- मुख्य अतिथि आईजी कुमाऊँ डॉ. नीलेश आनंद भरणे ने विजेता व उपविजेता टीमों को किया सम्मानित।
- द मेडिसिटी हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉक्टर दीपक छाबड़ा व डायरेक्टर राहुल चंद समेत अन्य ने अतिथियों का किया स्वागत।
रुद्रपुर। मेडिसिटी हॉस्पिटल द्वारा काशीपुर मार्ग स्थित एक निजी स्कूल के परिसर में मेडिसिटी प्रीमियर लीग टी – 20 क्रिकेट मैच का आयोजन पिछले कुछ दिनों से होता चला आ रहा है। इस मैच में कई टीमों जिसमें पत्रकारों, पुलिस प्रशासन व औधोगिक क्षेत्र की टीमो द्वारा प्रतिभाग किया गया। जिसका फाइनल मैच आरएस लॉजिस्टिक व ए एन ऑटो द्वारा खेला गया। जिसमें मुख्य अतिथि आईजी कुमाऊँ डॉ नीलेश आनंद भरणे द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
विदित हो कि किच्छा मार्ग पर स्थित रुद्रपुर शहर का प्रसिद्ध अस्पताल द मेडिसिटी हॉस्पिटल द्वारा काशीपुर मार्ग स्थित एक निजी कालेज के ग्राउण्ड में आयोजित मेडिसिटी प्रीमियर लीग टी-20 क्रिकेट मैच में कुल 16 टीमों ने प्रतिभाग किया था। आयोजित इस मैच में पत्रकारों, पुलिस प्रशासन, औधोगिक क्षेत्रो की टीमों ने शामिल रही थी। इसी क्रम में टी-20 क्रिकेट के फाइनल मैच आर एस लॉजिस्टिक व एएन ऑटो के बीच खेला गया।
जिसमें एएन ऑटो की टीम को आरएस लॉजिस्टिक टीम ने हराते हुए विजय प्राप्त की। समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे आईजी कुमाऊँ डॉ नीलेश आनंद भरणे द्वारा विजेता टीम व उपविजेता टीम को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ भरणे ने कहा कि आज के इस व्यस्तम समय मे कुछ समय निकालकर खेलो में से कोई न कोई खेल खेलना चाहिए, जिसके चलते शरीर के लिये काफी फायदेमंद होता है। वही इस तरह के खेलो को खेल की भावना से भी खेलना चाहिये। खेलो में हार-जीत होती रहती है तथा उप विजेता टीम को विजेता बनने के लिए ओर परिश्रम करना चाहिये। निश्चित रूप से सफलता अवश्य मिलती है तथा इस तरह के आयोजन मनोरंजन के साथ साथ शरीर के लिये भी काफी लाभदायक होते है।
वही इस अवसर पर द मेडिसिटी हॉस्पिटल के डायरेक्टर एवं प्रख्यात बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर दीपक छाबड़ा, डायरेक्टर राहुल चंद ने विजेता टीम व उपविजेता टीम को बधाई दी। साथ ही उन्होंने फाइनल मैच के अवसर ओर पहुंचे सभी आगन्तुकों का आभार प्रकट किया तथा कार्यक्रम के समापन समारोह में पहुंचे अतिथियों का बुके भेंट का स्वागत किया।
मैच के समापन अवसर पड़ पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में द मेडिसिटी हॉस्पिटल के डायरेक्टर एवं प्रख्यात बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर दीपक छाबड़ा,डायरेक्टर राहुल चंद, जिले के एसपी क्राइम,आरएस लॉजिस्टिक के एमडी हरीश मुंजाल, ध्रुव मुंजाल समेत द मेडिसिटी हॉस्पिटल कर्मचारीभी उपस्थित रहे।