सरकारी कर्मचारी ने शादी का झांसा देकर युवती से किया दुष्कर्म।

बागेश्वर। बागेश्वर में तैनात एक सरकारी कर्मचारी पर शादी का झांसा देकर युवती के साथ बलात्कार, ब्लैकमेलिंग और लाखों की ठगी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़िता, अनुसूचित जाति से संबंध रखने वाली एक युवती ने प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है।

युवती के अनुसार, आरोपी आकाश कुमार, जो कि आरडब्ल्यूडी विभाग में कनिष्ठ सहायक के पद पर कार्यरत है, ने वर्ष 2020 में पहचान बनाकर उसे प्रेमजाल में फंसाया और शादी का झांसा देकर कई बार जबरन शारीरिक संबंध बनाए। जब युवती ने विरोध किया, तो आरोपी ने अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी दी।आरोप है कि आरोपी ने युवती से 3 लाख रुपये मूल्य का घरेलू सामान और करीब डेढ़ लाख नकद व ऑनलाइन माध्यम से वसूले। इतना ही नहीं, ग्रामीण बैंक खाते को गूगल पे से जोड़कर स्वयं उपयोग करते हुए और अधिक रकम हड़प ली।बड़े भाई के विवाह के बाद भी जब शादी की बात आगे नहीं बढ़ी, तो पीड़िता के परिजनों ने बातचीत की कोशिश की, जिस पर आरोपी ने साफ इनकार कर दिया। उसने न केवल जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर अपमानित किया बल्कि धमकी दी कि अगर शिकायत की गई तो जान से मार डालेगा।सबसे हैरान करने वाली बात ये रही कि आरोपी ने खुद स्वीकार किया कि वह अपनी सरकारी नौकरी का दुरुपयोग कर पहले भी कई लड़कियों को इस तरह फंसा चुका है। अब वह शादी के लिए 50 लाख रुपये नकद और क्रेटा कार की मांग कर रहा है।युवती ने यह भी कहा कि समाज में उसकी बदनामी हो चुकी है और अब उसके पास आत्महत्या के अलावा कोई रास्ता नहीं बचा।पीड़िता ने दोषी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है और कहा है कि अगर उसे न्याय नहीं मिला, तो वह आत्मघाती कदम उठाने को मजबूर हो जाएगी।















