बाजपुर के बाँसखेड़ा में तालाब की भूमि पर चला सरकारी पंजा।
बाजपुर। जनपद ऊधम सिंह नगर के बाजपुर में तहसील प्रशासन द्वारा तालाबों की सफाई को लेकर जेसीबी की मदद से खुदाई करवाई। इस दौरान उन्होंने तालाब की खुदाई के बाद सौंदर्यीकरण जल्द कराए जाने की बात कही। बता दें कि जिलाधिकारी के निर्देश पर तालाबों को पुरानी स्थिति में लाने के लिए स्थानीय प्रशासन लगातार कार्य करता दिखाई दे रहा है।
इसी के चलते बाजपुर के ग्राम बांसखेड़ा में तहसीलदार राजेंद्र सनवाल ने राजस्व विभाग की टीम के साथ जेसीबी की मदद से तालाबों की खुदाई कराई। इस दौरान तहसीलदार राजेंद्र सनवाल ने बताया कि तालाबों से अतिक्रमण हटाने और तालाबों की साफ सफाई कराने के लिए उच्चाधिकारियों से निर्देश प्राप्त हुआ है जिसके चलते तालाबों की खुदाई कराई जा रही है। साथ ही उन्होंने बताया कि ब्लॉक के माध्यम से तालाब का सौंदर्यीकरण कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि बाजपुर में करीब 51 तालाब है। जिसमे 5 तालाबो की खुदाई करवाई जा चुकी है।