सरकार की सद्बुद्धि को परिवहन विभाग के कर्मचारियों ने रुद्रपुर में किया हवन यज्ञ।
पिछले लंबे समय से मागों को लेकर है कर्मचारी आंदोलनरत।
रुद्रपुर। पिछले लम्बे समय से प्रदेश भर के परिवहन विभाग के कर्मचारी विभागीय पदोन्नति को लेकर कार्यबहिष्कार पर चल रहे है। आज इसी क्रम में प्रदेश सरकार की सद्बुद्धि को लेकर जिला मुख्यालय रुद्रपुर स्थित उपसंभागीय परिवहन कार्यालय में कर्मचारियों ने हवन यज्ञ का आयोजन किया।
उत्तराखण्ड परिवहन मिनिस्ट्रियल कर्मचारी संघ के बैनर तले जनपद उधम सिंह नगर के रुद्रपुर स्थित उपसंभागीय परिवहन विभाग के सभी कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर पूर्ण कार्य बहिष्कार पर चल रहे है। दरअसल पिछले काफी समय से पूरे प्रदेश के परिवहन विभाग के कर्मचारी विभागीय पदोन्नति को लेकर अपनी मांग उठाते आ रहे हैं।
बाइट – सुषमा चौधरी – प्रदेश अध्यक्ष – उत्तराखण्ड परिवहन मिनिस्ट्रियल कर्मचारी संघ
लेकिन उनकी मांगें पूरी न होने के क्रम में पूरे प्रदेश के परिवहन विभाग के कर्मचारियों ने अपने-अपने कार्यालयों में पूर्ण कार्य बहिष्कार कर रखा है। आज प्रदर्शन कारियो ने सरकार के खिलाफ नाराज़गी जाहिर की और सरकार की सद्बुद्धि के लिये हवन यज्ञ का आयोजन किया। साथ ही उन्होंने कहा कि अब जब तक मुख्यमंत्री उनकी बात को गंभीरता से नहीं समझेंगे तब तक की प्रदर्शन जारी रहेगा। हलांकि परिवहन विभाग के कर्मचारियों के धरना प्रदर्शन और पूर्ण कार्य बहिष्कार के बाद परिवहन विभाग कार्यालय आने वाले आम लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है ।