आकांक्षा ऑटोमोबाइल रुद्रपुर के नेक्सा शोरूम में हुई बलेनो कार की भव्य लॉन्चिंग।
रुद्रपुर। आकांक्षा ऑटोमोबाइल रुद्रपुर नेक्सा शोरूम में मारुति सुजुकी की बलेनो कार की भव्य रूप से लांचिंग की गई। लांचिंग में मुख्य अतिथि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के डीजीएम देवाशीष मित्रा, एजीएम शैलेंद्र मिश्रा, ब्रांच मैनेजर अभिमन्यु लोधा, रीजनल मैनेजर विकास सिंह एवं सीएसओ संजीव के साथ आकांक्षा ऑटोमोबाइल के मैनेजिंग डायरेक्टर पुनीत अग्रवाल एवं अंकित मित्तल के साथ बिजेंदर मित्तल, सुरेंद्र अग्रवाल,सुमित कुमार, अमित कुमार ,ओपी मित्तल, प्रमोद मित्तल ,अंकुर, पुलकित ने सँयुक्त रूप से गाड़ी के ऊपर से पर्दा उतारकर व फीता काटकर शुभारंभ किया।
कम्पनी कर्मचारी ने बताया कि इस गाड़ी में कुल 4 मॉडल है जिसमे–1. सिगमा, 2.-डेल्टा, 3– जेटा एवं अल्फा जिसके अंतर्गत कुल 6 कलर आप लोगों को मिलेंगे। इसके साथ-साथ इसके अंदर काफी फीचर्स हैं जैसे 6 ईयर बैक, हेड ऑफ डिस्प्ले ,360 कैमरा ,रियल एसी वेंट ,सुजुकी कनेक्ट, 9 इंच टचस्क्रीन डिसप्ले प्रो प्लस अल्फा बैंक में सराउंड साइंस पावर्ड बाय आर्कमायस अल्फा एवं क्रूज कंट्रोल सिस्टम इंजन स्पेसिफिकेशन की अगर बात करें
तो यह Next-Gen-K-series Daul Jet Engine with Ideal Start stop. इसमें 4 सिलेंडर इंजन with 66 KW Power and 113 NM के साथ मैनुअल ट्रांसमिशन एवं ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन में उपलब्ध है.अगर इस गाड़ी की फ्यूल एफिशिएंसी की बात की जाए तो मैनुअल ट्रांसमिशन में 22.35 KMPL एवं ऑटोमेटिक में 22.94 KMPL की एवरेज है।
बाईट – पुनीत अग्रवाल
हम अगर इसकी प्राइस कि बात करें तो सिगमा मॉडल Rs.6.34 लाख ,डेल्टा Rs.7.18 Lakh, जेटा Rs.8.08 लाख एवं अल्फा Rs.8.9 Lakh में उपलब्ध है। ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन 3 वैरीअंट के साथ डेल्टा, जेटा एवं अल्फा में उपलब्ध हैं जो कि स्टार्टिंग डेल्टा Rs. 7 .6. लाख जेटा Rs.8.58 लाख एवं अल्फा Rs.9.48 लाख तक कीमत रखी है।गाड़ी की लॉन्चिंग के समय कंपनी के सीईओ मुरारी कुमार चौधरी सेल्स हेड श्री सौरव सिन्हा एवं शोरूम मैनेजर अंतरिक्ष शर्मा मौजूद थे।