मेरी माटी मेरा देश अभियान के अंतर्गत बने शिलाफलकम का पूर्व विधायक शुक्ला ने किया उद्घाटन।
नारायणपुर। आज ग्राम नारायणपुर में आयोजित “मेरी माटी मेरा देश” अभियान के अंतर्गत बने शिलाफलकम का उद्घाटन पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने जिला पंचायत अधिकारी रमेश चंद्र तिवारी व ग्राम प्रधान दीपक मिश्रा के साथ किया। पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने कार्यक्रम में उपस्थित समस्त ग्रामवासियों को हाथ में अपनी मिट्टी लेकर भारत को एक विकसित देश बनाने, गुलामी की मानसिकता को खत्म करने, हमारी समृद्ध विरासत पर गर्व करने, एकता और एकजुटता बनाए रखने, नागरिक के रूप में अपने कर्तव्यों को पूरा करने और राष्ट्र की रक्षा करने वालों का सम्मान करने पर ध्यान केंद्रित करते हुए पंच प्राण की प्रतिज्ञा दिलाई।
पूर्व विधायक एवं जिला पंचायत अधिकारी ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण करने के बाद वसुधा बंधन के अंतर्गत उपस्थित समस्त ग्रामवासियों के साथ ग्राम पंचायत में पौधारोपण किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से क्षेत्र पंचायत सदस्य अनुज पाठक, सहायक खंड विकास अधिकारी डी के पंत, स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी नवल किशोर तिवारी, प्रभात मिश्रा, राजेश मिश्रा, नानारायण पाठक, हरिशंकर सिंह, सुधीर प्रताप सिंह, सुरेश शाही, सुरेंद्र सिंह, आत्मा परियोजना अध्यक्ष रविकांत वर्मा, संजीव पांडे, मारकंडे मिश्रा, रविंद्र पाठक, नीरज द्विवेदी, महामाया मिश्रा, अंकित पाठक, राजकुमार कोहली, अनिल पाठक, उमेश पांडे समेत समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे।