श्रमिक दिवस पर दी जानकारी, राष्ट्रीय लोक अदालत 11 मई को।
रुद्रपुर। जनपद भर में आज श्रमिक दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। आज इसी क्रम में रुद्रपुर स्थित सिडकुल लेबर अड्डे पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
वक्ताओ ने बताया कि कोई भी काम छोटा या बड़ा नहीं होता, श्रम का हर रूप बहुत ही सम्माननीय व महत्वपूर्ण होता है इसलिए उन्हें सभी श्रमिक वर्ग का सम्मान करना चाहिए।
साथ ही श्रमिक दिवस पर विस्तार पूर्वक चर्चा की तथा 11 मई को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के विषय पर भी विस्तार पूर्वक चर्चा की गई।
उन्होंने बताया कि इस राष्ट्रीय लोक अदालत में भरण पोषण के मामले, धन वसूली, श्रम विवाद, धारा 138 एनआई एक्ट के मामले, जिला न्यायालय में लंबित राजस्व वाद, वैवाहिक मामले (तलाक छोड़कर) अन्य सिविल मामले (किराएदारी, सुखाधिकारी, व्यादेश आदि) के मामले निपटाए जाते है। इस अवसर पर पेनल अधिकवक्ता रमेश शर्मा, सोनी, शालिनी गुप्ता, राधेश्याम सिंह आदि मौजूद थे।