किच्छा कोतवाली पुलिस ने अंतरराज्यीय शूटर किये गिरफ्तार।
मामले का अपर पुलिस अधीक्षक मनोज कत्याल ने किच्छा कोतवाली में किया खुलासा।
किच्छा। थाना पुलभट्टा निवासी एक व्यक्ति से 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगने वाले दो अंतरराज्यीय शूटरो को किच्छा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है। इस मामले का खुलासा आज एसपी सिटी मनोज कत्याल के किच्छा कोतवाली पहुंचकर मामले का खुलासा किया है।
विदित हो कि थाना पुलभट्टा निवासी हरेन्द्र सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि विगत 3 सितंबर को वह अपने नोकर अमरनाथ के साथ किसी काम से रुद्रपुर की ओर जा रहा था कि देवरिया के समीप दो व्यक्ति द्वारा रुकने का इशारा किया गया। जिस पर उनके द्वारा रुका गया तो उनके पास रुद्रपुर निवासी जीशान व उसके साथी स्कूटवा बिलासपुर रामपुर निवासी सुलेमान कहा कि उसने मैंने आपको रुपए देने के लिए फोन किया था लेकिन तुमने रुपए नहीं दिए अगर तुमने 10 लाख रुपये नहीं दिए तो मैं तुम्हारे लड़के मोनू को जान से मरवा दूंगा तथा साथी ने कहा कि मैंने भी कई मर्डर कर रखें तथा तमंचा दिखाते हुए कहा कि जीशान को ₹10 लाख नहीं दिए तो तुम्हारे लड़के को जान से मार दिया जाएगा।
इस मामले में पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया तथा उक्त आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए टीमों का गठन करते हुए तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने कहीं जाने की फिराक में प्रेमदीप बैंकट हॉल देवरिया के पास से फॉर्च्यूनर गाड़ी यूके 04 एस 2128 से जीशान व सुलेमान को दोनों के पास से 315 बोर के तमंचे में दो दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। इस मामले का अपर पुलिस अधीक्षक मनोज कत्याल ने खुलासा करते हुए बताया कि आरोपियों से सख्ती से पूछताछ में पता चला कि जीशान ने रुद्रपुर और लालपुर में मकान लिया है जिस पर करीब 12 लाख रुपए का कर्जा हो गया था। रुपये की जरूर होने के कारण उसके द्वारा सुलेमान को हरेंद्र को डरा धमका कर रुपए लेने के लिए दो लाख में तय करके बुलाया था साथ ही बताया कि इसके अलावा अन्य डम्पी से भी पैसे लेने थे। अगर आज रुपये नही मिलते तो मोनू व डम्पी को जान से मार देते। टीम में प्रभारी निरीक्षक धीरेन्द्र कुमार, एसएसआई गोविंद सिंह मेहता, एसआई सुनील बिष्ट, कांस्टेबल जगमोहन, आनंद सिंह आदि मौजूद थे।