विधायक बेहड़ ने कोतवाल के खिलाफ उठाया विधानसभा में मुद्दा, हुआ तबादला।
डीआईजी के आदेश पर एसएसपी ने ट्रासंफर करते हुए किच्छा कोतवाल अशोक कुमार को भेजा जसपुर।
किच्छा। स्थानीय विधायक तिलकराज बेहड़ ने किच्छा कोतवाली प्रभारी के खिलाफ विधानसभा पटल पर मामले को विधानसभा सत्र के दौरान प्रमुखता से उठाया था। विधानसभा सत्र के दौरान उन्होंने बाज़ार क्षेत्र में पुलिसकर्मियों की तैनात करवाने की को लेकर एक पत्र अपने प्रतिनिधि के माध्यम से कोतवाल अशोक कुमार के पास भिजवाया था। आरोप लगाया कि उन्होंने उनके पत्र को फेंक दिया था जिसमे उन्होंने सत्र के दौरान विधायिका का अपमान करने का आरोप लगाया। जिसको विधानसभा ने गम्भीरता से लिया।
अब इसीक्रम डीआईजी के आदेश पर एसएसपी ऊधम सिंह नगर ने तत्काल रूप से किच्छा कोतवाल अशोक कुमार को हटाते हुए जसपुर भेज दिया तथा उनकी जगह जसपुर में तैनात धीरेंद्र कुमार को किच्छा कोतवाली का चार्ज दिया गया है। आप को बताते चले कि किच्छा विधायक तिलकराज बेहड़ ने किच्छा कोतवाल एवं सीओ के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है तथा उन्होंने किच्छा के भाजपा के इशारे पर काम करने समेत कई बेहद ही गम्भीर आरोप भी लगा चुके है। फ़िलहाल उन्होंने विधानसभा के बजट सत्र में भी कोतवाल की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए हटाने की मांग की थी। बताया कि विधायक तिलकराज बेहड़ की मांग पर डीजीपी ने यह आदेश जारी किया है।