सिडकुल ट्रांसपोर्टर एवं ड्राइवर एसोसिएशन की बैठक हुई आयोजित।
बैठक में 7 बिंदुओं को लेकर हुआ मंथन, उठाई निराकरण की मांग।
रुद्रपुर। सिडकुल ट्रांसपोर्टर एवं ड्राइवर एसोसिएशन द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर एक बैठक का आयोजन गंगापुर रोड स्थित एक ऑफिस में किया गया। जिसमें पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा अपनी अपनी बातों का प्रस्ताव रखते हुए सिडकुल की कंपनियों को बार-बार एसोसिएशन द्वारा ट्रांसपोर्टेशन के दौरान हो रही दिक्कतों को अवगत कराने के बाद भी उनकी मांगों का निराकरण ना होने पर नाराजगी जाहिर की।
सिडकुल ट्रांसपोर्टर एवं ड्राइवर एसोसिएशन आयोजित बैठक हरीश मिश्रा की अध्यक्षता में वक्तओं ने कहा कि आए दिन तेल के दामो समेत वाहनों के कागजों बीमा, फिटनेस, आदि में बढ़ोतरी होती रही है मगर सिडकुल की कंपनियों द्वारा उन्हें भाड़ा बढ़ाकर नहीं दिया जा रहा है जिससे उनके समक्ष आर्थिक चुनौतियां उत्पन्न होने लगी हैं जिससे उनके रोजगार पर भी रोजी रोटी के संकट मंडराने लगे हैं।
बाईट – राघवेन्द्र शर्मा
बैठक में 7 बिंदुओं पर गहनता से चर्चा हुई जिसमें उन्होंने बताया कि कंपनियों द्वारा किसी भी ट्रांसपोर्ट को पेमेंट तय समय पर भी नहीं दिया जाता है जबकि पेमेंट 3 से 4 माह बाद किया जाता है जिससे वाहन स्वामियों व ट्रांसपोर्ट को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता है।
बाईट – दीपक मेलकनी
कंपनियों द्वारा वाहनों की टाइमिंग फिक्स नहीं की गई है और ना ही वाहनों की पार्किंग के लिए कोई जगह दी जाती है जिस कारण रात में गाड़ियों से बार-बार चोरियां तथा ड्राइवरों के साथ मारपीट आदि की घटनाएं घटती रहती हैं। बैठक के दौरान आपसी सहमति के बाद निर्णय लिया गया कि उपरोक्त बिंदुओं पर कम्पनियों के साथ चर्चा कर अनुरोध किया जाएगा कि 28 फरवरी से पूर्व उनकी समस्याओं का निवारण कर दिया जाए। निवारण ना होने पर 1 मार्च को लेकर यूनियन की पुनः मीटिंग की जाएगी, जिसमें अग्रिम रूपरेखा तय की जाएगी। बैठक के दौरान हरीश छाबड़ा, दीपक मेलकानी, महेंद्र छाबड़ा, उदय, हरजीत खुराना, राजकुमार रस्तोगी, केके यादव, संजय यादव, अजय, आनंद बिष्ट, हरजीत खुराना, सत्यम त्रिपाठी, राजेंद्र गंगवार, राजेश चौधरी, जेके मिश्रा, सर्वेश मणि त्रिपाठी, सतीश कक्कड़ आदि बैठक में मौजूद रहे।