गायब हुए पांच वर्षीय बालक को पुलिस ने किया सकुशल बरामद।
बालक को परिजनों के किया सुपुर्द, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस।
रुद्रपुर। विगत दिवस ट्रांज़िट कैम्प थाने क्षेत्र से ग़ायब हुए पाँच वर्षीय एक बच्चे को उत्तर प्रदेश के मिलक से सकुशल बरामद कर लिया है। बालक को परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। पुलिस टीम को सीसीटीवी कैमरे में एक युवक बच्चे को अपने साथ ले जाते हुए दिखाई दे रहा है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।
जानकारी के अनुसार विगत 4 अगस्त को ट्रांज़िट कैम्प थाना क्षेत्र से कृष्णा कालोनी का रहने वाला पाँच वर्षीय बच्चा अपने दो अन्य भाई और बहन के साथ दुकान में समान लेने के लिए गया था। लेकिन घर लौट कर नही आया। परिजनों द्वारा काफी ढूढ़ खोज की गई लेकिन बच्चे का कोई भी शुराग नही लग पाया। जिसके बाद परिजनों ने मामले कि सूचना पुलिस को दी गयी। किसी अनहोनी की आशंका को देखते हुए थाना पुलिस द्वारा बच्चे की तलाश शुरू की गई।
आसपास के सीसीटीवी कैमरे खगाले गए तो एक सख्स बच्चे का हाथ पकड़ कर बस अड्डे पहुचा ओर वहा से बस में सवार हो कर गायब हो गया। है। कल देर सायं पुलिस को फोन पर सूचना मिली कि एक बच्चा उत्तरप्रदेश के रामपुर जनपद के सिररा मिलक में रोता हुआ मिला है। जो खुद का नाम मोहित निवासी ट्रांज़िट कैम्प बता रहा है। देर रात टीम मिलक पहुची ओर बच्चे को ग्रामीणों से बरामद किया। अब पुलिस सीसीटीवी कैमरे में कैद युवक की तलाश कर रही है। आज एसपी सिटी ममता बोहरा द्वारा घटना का खुलासा किया। वही एसपी सिटी ममता बोहरा ने बताया कि बच्चे को सकुशल बरामद किया है। बच्चे को बरामद करने के लिए 4 टीमो का गठन किया गया था। सीसीटीवी कैमरे में कैद युवक की तस्दीक में टीम लगी है। जल्द ही युवक को हिरासत में लेते हुए पुछताछ की जाएगी।