1002 एकड़ भूमि में सिडकुल स्वीकृत होने पर विधायक शुक्ला ने पीएम व सीएम का जताया आभार।
किच्छा विधानसभा के खुरपिया फार्म होगा स्थापित, ज़मीन का सीमांकन कार्य हुआ शुरू
किच्छा। किच्छा विधानसभा के खुरपिया फार्म की 1002 एकड़ भूमि पर सिडकुल स्वीकृत होने पर विधायक राजेश शुक्ला ने प्रधानमंत्री व राज्य के सीएम का आभार प्रकट किया है। यह सिडकुल अमृतसर-कोलकत्ता इंडस्ट्रीयल कोरीडोर के तहत खुरपिया फार्म में लगाया जाना है। इसको लेकर 1002 एकड़ जमीन का सीमांकन भी शुरू हो गया है।
दिल्ली से दूरभाष पर जानकारी देते हुए किच्छा भाजपा विधायक राजेश शुक्ला ने बताया कि लंबे समय से वो इस हेतु प्रयासरत थे। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उनके अनुरोध पर किच्छा के खुरपिया फार्म की जमीन पर अमृतसर-कोलकत्ता इंडस्ट्रीयल कोरीडोर बनाने का प्रस्ताव मंजूर किया। साथ ही अब भारत सरकार इसको बनाने के लिए बजट देगी। इससे न केवल राज्य की आय में इजाफा होगा बल्कि स्थानीय युवाओं को रोजगार भी मिलेगा। उन्होंने कहा कि एसीआईसी में चयनित होने के बाद खुरपिया की 1002 एकड़ भूमि पर सीमांकन भी शुरू हो गया है। बताया कि उक्त जमीन के सक्रिट रेट से दोगुना पैसा भारत सरकार इसके डेबलपमेंट के लिए देगी जोकि इंफ्राटेक्चर विकसित करने के लिए खर्च होगा। इसके बाद भारत सरकार की मदद से यहां उद्योग लगेंगे जिनके प्रस्ताव अभी से प्राप्त भी हो रहे हैं। शुक्ला ने बताया कि यह पूरा प्रोजेक्ट राज्य सरकार का होगा और इससे होने वाला राजस्व राज्य सरकार को ही प्राप्त होगा, जिसका लाभ उत्तराखंड की जनता को मिलेगा। उन्होंने कहा कि आने वाले तीन-चार वर्षो में ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट व अमृतसर-कोलकत्ता इंडस्ट्रीयल कोरीडोर स्थापित होने के बाद किच्छा उत्तराखंड के विकसित विधानसभाओं में शामिल हो जायेगा जोकि हम सभी के लिए गर्व की बात होगी।