22 लाख की लागत से बनने वाले पांच सीसी मार्गो का विधायक शुक्ला ने किया लोकार्पण।
डबल इंजन की सरकार सबका साथ सबका विकास के उद्देश्य से कर रही है कार्य।
किच्छा। ग्राम आनंदपुर में विधायक निधि के 22 लाख रुपए की लागत से बने 5 सीसी मार्गो का विधायक राजेश शुक्ला ने लोकार्पण किया।
आयोजित सभा को संबोधित करते हुए विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि विकास का मानक शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, विद्युत और सड़क पर मुख्य रूप से कार्य कर रहे हैं, जिससे क्षेत्र का समग्र विकास हो। क्षेत्र के सभी मुख्य मार्ग, गांव से गांव को जोड़ने वाली मुख्य सड़कों के निर्माण, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र किच्छा के साथ क्षेत्र के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डाक्टरों की नियुक्ति, किच्छा में मॉडल डिग्री कॉलेज की स्थापना, किच्छा नगला मार्ग का पुनर्निर्माण, लालपुर नगला मार्ग का पुनर्निर्माण, पंतनगर में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की स्थापना, खुरपिया फॉर्म की 85 एकड़ जमीन में समस्त सरकारी ऑफिस की स्थापना समेत किच्छा के सर्वांगीण विकास के लिए ऐतिहासिक विकास कार्यों को अमलीजामा पहनाया गया है। विधायक शुक्ला ने कहा कि देश व प्रदेश की डबल इंजन की सरकार सबका साथ सबका विकास के उद्देश्य से कार्य कर रही है जिसका लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंच रहा है।
ग्राम आनंदपुर में विधायक निधि से बने मुख्य मार्ग से कमलेश राजभर के घर तक 100 मीटर सीसी मार्ग, मुख्य मार्ग से मनीष गुप्ता के घर तक 45 मीटर सीसी मार्ग, मुख्य मार्ग से नरेंद्र सिंह के घर तक 65 मीटर सीसी मार्ग, शिव धाम कॉलोनी में अवधेश के घर से विजय गुप्ता के घर तक 62 मीटर सीसी मार्ग, मुख्य मार्ग से रामनाथ गुप्ता के घर होते हुए प्रहलाद शर्मा के घर तक 130 मीटर की सीसी मार्ग का लोकार्पण विधायक राजेश शुक्ला ने किया।ग्रामसभा आनंदपुर में ऐतिहासिक विकास कार्य कराए जाने पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि वीरेंद्र यादव व क्षेत्र पंचायत प्रतिनिधि राजेश प्रताप सिंह ने ग्रामीणों की तरफ से विधायक राजेश शुक्ला का आभार जताया।
लोकार्पण कार्यक्रम में मुख्य रूप से ग्राम प्रधान सुषमा यादव, क्षेत्र पंचायत सदस्य रूबी सिंह, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष युवा मोर्चा सौरभ प्रताप सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता अखिलेश यादव, जितेंद्र पांडे, राजकुमार पांडे, मुन्ना चौबे, मनीष गुप्ता, राहुल सिंह, केवल कृष्ण, सोमनाथ, भृगुराशन, गंगासागर, राम बहादुर, नंद कुमार, रोहित सिंह, राज कुमार, अनिल राजभर, प्रभु, बद्री, सुभाष, वशिष्ठ, देव नारायण, राम नारायण, राज नारायण, श्याम नारायण, शिवजी प्रसाद, सरवन सिंह, आशुतोष सिंह, जितेंद्र कुमार, सुभाष, सुरेश यादव, कमल कुमार, मनोज, कल्पना देवी, संदीप कुमार, हर्ष कुमार समेत ग्रामीण मौजूद थे।