विधायक ठुकराल ने अपने स्व. पिता की पुण्य तिथि पर कोविड अस्पताल में दिए चिकित्सा उपकरण।
ईएसआई अस्पताल में करोना सहायता समूह के सहयोग से संचालित कोविड अस्पताल की व्यवस्था को सराहा
रुद्रपुर। क्षेत्रीय विधायक राजकुमार ठुकराल द्वारा अपने पिता स्व. खान चन्द्र ठुकराल की 9वीं पुण्यतिथि के अवसर पर ईएसआई अस्पताल में कोरोना सहायता समूह के सहयोग से संचालित किये जा रहे कोविड अस्पताल पहुंच मरीजों के बेहतर उपचार के लिए चिकित्सा उपकरण दिये।
अपने पिता की 9 वी पुण्यतिथि पर विधायक ठुकराल द्वारा करोना सहायता समूह से जुड़े वरिष्ठ सदस्यों को अस्पताल में 12 ऑक्सीमीटर, 5 बीपी ऑपरेटर, 10 थर्मामीटर, 2 ग्लूकोमीटर आदि चिकित्सा उपकरण प्रदान किये। साथ ही करोना सहायता समूह द्वारा किये जा रहे प्रयासों की विधायक ने सराहना भी की तथा निरीक्षण कर मरीजों का हाल भी जाना। विधायक ने अस्पताल व्यवस्थाओं की सराहना करते हुए चिकित्सकों और चिकित्सा कर्मियों का हौंसला भी बढ़ाया। उन्होंने कहा कि कोरोना सहायता समूह इस महामारी में लोगों की जिंदगी को बचाने के लिए सच्ची मानवता का फर्ज अदा कर रहा है।
बाईट – राजकुमार ठुकराल, विधायक, रुद्रपुर
समूह ने समाज सेवा की मिसाल पेश की है। विधायक ठुकराल ने कहा कि आज संकट के इस समय में इसी तरह मिल जुलकर काम करने की जरूरत है तभी हम कोरोना से जंग जीत पायेंगे। ईएसआई अस्पताल में 120 बैड का कोविड अस्पताल सबके सहयोग से संचालित करना व मरीजों के इलाज से लेकर खाने पीने तथा मरीज को घर से लाने और घर तक छोड़ने तक की पूरी व्यवस्था निःशुल्क करना बहुत बड़ा काम है। इस कार्य को जितनी सराहना की जाए वह कम होगी। कहा कि समूह को उनसे जहां भी मदद की जरूरत होगी वह हमेशा हाजिर रहेंगे साथ ही सरकार के स्तर से यथा संभव सुविधायें उपलब्ध कराने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जायेगी। इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि राजेश ग्रोवर, संजय ठुकराल, विक्की मुंजाल, अकाश बठला, राहुल गुप्ता ,चंदन भट्ट ,रोहित भट्ट ,जगदीश पांडे आदि उपस्थित थे।