पोस्टमैंनो का मानदेय न मिलने से लड़खड़ाई डाक सेवा, जनता में नाराजगी।
जसपुर। जब से सोशल मीडिया का युग की शुरुआत हुई है तब से भारतीय डाक घरों का अस्तित्व का ग्राफ गिरता नजर आ रहा है पहले डाकघर पर काफी कार्य रहता था लेकिन अब आज नजारा ओर ही कुछ देखने मे नजर आ रहा है । इसके बाद भी भारतीय डाक घरो की हालत बद से बदतर होती नजर आ रही है जनता की सुविधाएं समाप्त होती नजर आ रही है।
क्योंकि अभी सरकारी चिट्ठियों का आदान-प्रदान विभाग के माध्यम से ही संचालित है लेकिन समय से डाक आदान-प्रदान ना होना जनता को नागवार गुजर रहा है इसका उदाहरण उस वक्त सामने आया जब जनपद उधम सिंह नगर के जसपुर मैं भारतीय डाक घर जसपुर के अधीनस्थ ग्राम बढ़िया वाला में आउटसोर्सिंग पर रखे गए पोस्टमैन कर्मचारियों को लगभग 7 माह से मानदेय ना मिलने से नाराज कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार कर दिया इसके चलते क्षेत्र में डाक वितरण संचालन पूर्णता ठप्प होता नजर आ रहा है इसके चलते आजीवन दिनचर्या में महत्वपूर्ण कार्यो में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है ।
जब अपनी शिकायत जसपुर डाकघर प्रभारी से की तो प्रभारी अधिकारी ने समस्या का निस्तारण न कर सीधे शिकायत एसएसपी डाक विभाग कार्यालय नैनीताल में करने की बात की और उपभोक्ताओं को सीधे बात ना कर कार्यालय से बाहर निकाल दिया।
वही ग्राम बढ़िया वाला डाक घर प्रभारी महेंद्र प्रताप सिंह ग्राम बढ़ियोवाला में करीब 30 गांव 400 डेरे दो डैम क्षेत्र है जिसमें पहले दो पोस्टमैन हुआ करते थे लेकिन अब एक ही पोस्ट मैन आउट सोर्सिंग तैनात है उसको भी 7 माह से वेतन नहीं मिल पाया जिसके चलते 31 जनवरी से डाक वितरण प्रणाली में काफी दिखते हो आई जिसकी शिकायत जसपुर डिवीजन के साथ-साथ नैनीताल मुख्यालय भी की गई लेकिन कोई संतोषजनक समाधान नहीं मिला