अज्ञात वाहन की टक्कर से गुलदार की दर्दनाक मौत।
ऋषिकेश। आईडीपीएल के गोल चक्कर के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक गुलदार की मौत हो गई है। वन विभाग की टीम ने गुलदार के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वन विभाग की टीम मामले में जांच कर रही है। अज्ञात वाहन की तलाश भी वन विभाग की टीम में शुरू कर दी है।
शुक्रवार की सुबह वन विभाग की टीम को सूचना मिली कि आईडीपीएल के गोल चक्कर के निकट अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से एक गुलदार घायल अवस्था में पड़ा है। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची। वन विभाग की टीम ने मौके पर डॉक्टर को भी बुलाया। डॉक्टर ने जांच के दौरान गुलदार को मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद वन विभाग की टीम गुलदार के शव को कब्जे में लेकर वन विभाग के कार्यालय ले आई। यहां से वन विभाग की टीम ने गुलदार के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वन दरोगा मंसा राम गौड़ ने बताया कि गुलदार के मुंह से खून निकलता हुआ दिखाई दिया है। अज्ञात वाहन की टक्कर से गुलदार की मौत हुई है। वन विभाग की टीम ने मामले में जांच शुरू कर दी है। अज्ञात वाहन की तलाश के प्रयास भी तेज कर दिए हैं। मंसाराम गॉड मैं जानकारी देते हुए बताया नर गुलदार करीब डेढ़ वर्ष बताई जा रही है