कांग्रेस के कद्दावर एवं सोनिया गांधी के राजनीतिक सलाहकार अहमद पटेल का निधन।
प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति, कांग्रेस अध्यक्ष समेत देश के कद्दावर नेताओं ने अहमद के निधन पर जताया दुःख
नई दिल्ली (ब्यूरो)। कांग्रेस के जाने माने नेता एवं सोनिया गांधी के राजीनितिक सलाहकार अहमद पटेल (71 वर्षीय) का आज सुबह निधन हो गया। करोना की चपेट में आने के चलते अहमद पटेल का विगत 1 अक्टूबर से उनका इलाज गुरुग्राम के मदांता अस्पताल में उपचार चल रहा था। अहमद पटेल के बेटे फैजल पटेल ने ट्वीट कर उनके निधन की जानकारी दी। फैजल ने बताया कि उनके पिता अहमद पटेल का आज सुबह 3 बजकर 30 मिनट पर निधन हो गया है।फैजल ने कहा कि लगभग एक महीना पहले उनके पिता कोरोना पाॅजिटिव पाए गए थे। इलाज के दौरान उनके कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया और वे मल्टी ऑर्गन फेल्यिोर के शिकार हो गए। उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां आज उन्होंने अंतिम सांस ली।
वही अहमद पटेल के निधन पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, सांसद राहुल गांधी, दिग्विजयसिंह, बसपा सुप्रीमो मायावती आदि ने ट्वीट कर दुख जताया है।
देश के पीएम मोदी, राष्ट्रपति ने जताया दुख।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल के निधन पर शोक व्यक्त किया है। पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि वह अहमद पटेल के निधन से दुखी है। पीएम ने लिखा कि उन्होंने समाज की सेवा करते हुए सालों गुजारे। पीएम मोदी ने आगे कहा है कि तेज दिमाग वाले अहमद पटेल को कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने के लिए हमेशा याद रखा जाएगा। मैंने उनके बेटे फैजल से बात की है और अपनी संवेदना प्रकट की है। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि अहमद भाई की आत्मा को शांति मिले।
अहमद पटेल के निधन पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शोक जताते हुए कहा कि यह जानने के लिए परेशान कि दिग्गज कांग्रेस नेता अहमद पटेल अब नहीं रहे। एक चतुर सांसद, श्री पटेल ने एक रणनीतिकार और एक बड़े नेता के आकर्षण के कौशल को जोड़ा। उनकी महत्वाकांक्षा ने उन्हें पार्टी लाइनों के दौरान जीत दिलाई। उसके परिवार और दोस्तों को मेरी संवेदनाएं।
अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी ने जताया शोक
कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने अहमद पटेल के निधन पर शोक जताते हुए कहा कि श्री अहमद पटेल के रूप में मैंने एक सहयोगी को खो दिया है, जिसका पूरा जीवन कांग्रेस को समर्पित था। मैं एक अपरिवर्तनीय कामरेड, एक वफादार सहयोगी और एक दोस्त खो चुकी हूं। उनके शोक संतप्त परिवार के लिए गहराई से महसूस करें जिन्हें मैं अपनी सहानुभूति और समर्थन की सच्ची भावना प्रदान करती हूं।
विदित हो कि अहमद पटेल तीन बार लोकसभा के सांसद और 5 बार राज्यसभा के सांसद रहे। अगस्त 2018 में उन्हें कांग्रेस पार्टी का कोषाध्याक्ष बनाया गया था। पहली बार 1977 में वे महज 26 साल की उम्र में भरूच से लोकसभा का चुनाव जीतकर संसद में पहुंचे थे। पटेल हमेशा पर्दे के पीछे से राजनीति करने वाले पटेल की गिनती कांग्रेस परिवार के सबसे विश्वस्त नेताओं में की जाती थी।