जन आशीर्वाद यात्रा का किसानों ने किया विरोध, कई किसानों की हुई गिरफ्तारी।
रुद्रपुर। जैसे ही कैसे विधानसभा चुनाव नज़दीक आते ही जा रहें हैं वैसे ही वैसे राजनीतिक पार्टियों ने अपना दम लगाना शुरू कर दिया है। जहां भाजपा ने जन आशीर्वाद यात्रा कार्यक्रम शुरू कर दिया है। जन आशीर्वाद यात्रा जैसे ही उधम सिंह नगर पहुंची तब उन्हें किसानों के विरोध का सामना करना पड़ा है। कल जसपुर से लेकर रुद्रपुर तक किसानों ले विरोध का सामना करना पड़ा है। पुलिस ने रुद्रपुर में विरोध कर रहे किसानों की गिरफ्तारी कर रैली को आगे रवाना किया है।
बाईट – साहब सिंह किसान नेता
आपको बता दें कि पुलिस अधिकारियों और किसानों के बीच जमकर झड़प हुई है। आशीर्वाद यात्रा का विरोध करने जा रहे किसानों को पुलिस ने लिया हिरासत में लिया है । तीन काले कानूनों को वापस लेने की मांग पर विरोध कर रहे किसानों के द्वारा लगातार केंद्र व राज्य सरकार का विरोध किया जा रहा है।
जिसके चलते आज रुद्रपुर दौरे पर पहुंचे नैनीताल लोकसभा सीट से सांसद अजय भट्ट की जन आशीर्वाद यात्रा का विरोध करने जा रहे किसान नेताओं को पुलिस ने काशीपुर रोड पाम ग्रीन कॉलोनी और एलाइंस कॉलोनी के पास रोक लिया और उन्हें हिरासत में ले लिया।
बाईट – मिथलेश कुमार, एएसपी, ऊधम सिंह नगर
आपको बता दें कि इस दौरान पुलिस और किसानों के बीच जमकर झड़प हुई बमुश्किल पुलिस ने किसानों पर काबू पाते हुए उन्हें अपने वाहन में डालकर नजर बंद कर दिया।