आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर किच्छा कोतवाली में किया प्रदर्शन।
- विगत 10 सितंबर को सभासद के पुत्र पर किया था कुछ लोगो ने हमला, पुलिस ने 307 में किया था मामला दर्ज।
- जल्द ही गिरफ्तारी न होने पर दी उग्र आंदोलन की चेतावनी।
किच्छा। विगत 10 सितंबर को किच्छा कोतवाली अन्तर्गत वार्ड सभासद के पुत्र पर हुए जानलेवा हमले के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर दर्जनों लोगों ने किच्छा कोतवाली में धरना दिया। जल्द गिरफ्तारी न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। किच्छा के वरिष्ठ नेता सतीश गुप्ता के पुत्र विकास गुप्ता पर करीब एक दर्जन लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया था। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 307 सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया था।
रविवार को दर्जनों लोगों ने किच्छा कोतवाली में दरी बिछाकर धरना प्रदर्शन किया। विकास गुप्ता के परिजनों सहित तमाम लोगों ने किच्छा पुलिस पर लापरवाही करने और आरोपियों को बचाने का आरोप लगाया। आरोप है कि करीब डेढ़ माह से अधिक का समय बीतने के बाद भी हमले के दोषी खुलेआम घूम रहे हैं। वरिष्ठ नेता सतीश गुप्ता ने आरोप लगाया कि आरोपियों द्वारा पीड़ित पक्ष को रिपोर्ट वापस लेने के लिए खुलेआम धमकियां दी जा रही हैं और दबाव बनाया जा रहा है।
उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि पूर्व में भी दो बार कोतवाली में प्रदर्शन करने के दौरान पुलिस प्रशासन ने आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने का भरोसा दिलाया था लेकिन अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होगी उनका आंदोलन जारी रहेगा। वरिष्ठ नेता के समर्थन में नगर पालिका के तमाम सभासदों एवं भाजपाइयों ने किच्छा कोतवाली पहुंचकर पुलिस प्रशासन से आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की।