पुलिस ने भारी मात्रा में पकड़ी नशे की गोलियां व कैप्सूल, दो आरोपी गिरफ्तार।
एक आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर, उत्तर प्रदेश के बहेड़ी से हो रही थी सप्लाई।
रुद्रपुर। ऊधम सिंह नगर में नशे का कारोबार दिन प्रति दिन बढ़ता ही जा रहा है जिसकी रोकथाम करने के लिए एक विशेष मुहीम छेड़ी गयी है जहाँ रुद्रपुर कोतवाली पुलिस को नशे के खिलाफ सफलता हाथ लगी है पुलिस टीम ने नशे की 18500 गोलियां और कैप्सूल के साथ दो आरोपी गिरफ्तार किए है। दोनो आरोपी बिजली की दुकान संचालक अयोध्या प्रसाद के लिए काम करते है। आरोपी अयोध्या प्रसाद की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दी जा रही है। साथ ही आरोपी की संपत्ति के खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी। पकड़ी गयी नशीली दवाइयों की कीमत 3 लाख से अधिक बताई गयी है
आपको बता दें की रुद्रपुर कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है पुलिस टीम ने नशे की खेप के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है एसएसपी मंजू नाथ टीसी ने मामले का खुलासा करते हुए बताया की कल रुद्रपुर कोतवाली पुलिस रामपुर रोड के पास ग्राम्य विकास एक पंचायती राज संस्थान के पास चैकिंग अभियान चलाया जा रहा था। तभी दो संदिग्ध युवक बाइक में डिब्बा ले कर खड़े थे। शक होने पर जब दोनो युवकों की तलाशी ली तो भारी मात्रा में लगभग 18500 नशे के कैप्सूल और गोली बरामद हुई पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम संदीप निवासी रमपुरा, कल्लू निवासी उपरोक्त बताया। उन्होंने बताया की वह अयोध्या प्रसाद के लिए काम करते है। उसके द्वारा 34000 हजार रुपए से बहेड़ी उत्तरप्रदेश के शुभम मेडिकल स्टोर से नशे की गोलियां मंगाई गई थी। आरोपी अयोध्या प्रसाद रमपुरा में बिजली की दुकान संचालित करता है। पुलिस अब आरोपी अयोध्या प्रसादऔर बहेड़ी स्थित मेडिकल स्वामी की तलाश में जुटी हुई है।
बाइट : मंजू नाथ टीसी, एसएसपी, ऊधम सिंह नगर।
एसएसपी मंजू नाथ टीसी ने बताया की नशे की खेपबके साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनो आरोपी रमपुरा निवासी अयोध्या प्रसाद जो की बिजली की दुकान संचालित करता है उसके लिए काम करते थे। दोनो अभियुक्त बहेड़ी के मेडिकल स्टोर से नशे की खेप ला रहे थे। दोनो आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जा रहा है। साथ ही अयोध्याप्रसाद के खिलाफ कार्यवाही करते हुए संपत्ति जफ्तीकरण और धवस्ती कारण की कार्यवाही की जाएगी।