पुलिस ने दो महिला स्मैक तस्कर सहित तीन को किया गिरफ्तार।
- मामले का एसपी सिटी मनोज कत्याल ने किया मामले का खुलासा।
किच्छा। उधमसिंहनगर जनपद के किच्छा कोतवाली पुलिस ने 63 ग्राम स्मैक के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिसमें 2 महिला तस्कर भी शामिल हैं। स्मेक की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में 6 लाख रूपये से ऊपर आंकी गई है।
उक्त मामले का खुलासा किच्छा कोतवाली में एसपी सिटी मनोज कत्याल के द्वारा करते हुए बताया गया कि किच्छा कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर किच्छा के टीचर्स कॉलोनी के पास से दो महिला तस्कर सहित तीन स्मैक तस्करो को 63 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। बरामद स्मैक की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 6 लाख से अधिक बताई जा रही है। पुलिस पूछताछ में आरोपियों के द्वारा अपना नाम वेद प्रकाश और उसकी पत्नी चंदा इसके अलावा किरन को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने तीनों ही आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है और तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया। बताया जा रहा है की इससे पहले भी वेद प्रकाश के खिलाफ आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। टीम में क्षेत्राधिकारी सितारगंज-किच्छा ओमप्रकाश शर्मा, प्रभारी निरीक्षक किच्छा धीरेंद्र कुमार, एसआई राजेंद्र पंत, एसआई ओमप्रकाश सिंह, एसआई विजय कुमार, एसआई मनोज कुमार, कांस्टेबल देवराज सिंह, जगमोहन सिंह, वृजमोहन सिंह, पूरन गिरी, महिला कांस्टेबल मंजू आर्या आदि शामिल थे।