पुलिस ने नशीले इंजेक्शन पकड़ी खेप, आरोपी को भेजा जेल।
चेकिंग के दौरान रम्पुरा निवासी युवक के पास मिले 150 नशीले इंजेक्शन।
सोम कोली
रुद्रपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधम सिंह नगर द्वारा नशे के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान को प्रभावी अमलीजामा पहनाते हुए एसपी सिटी एवं सीओ रुद्रपुर के निर्देशन पर एसएचओ रुद्रपुर विजेंद्र साह द्वारा थाना स्तर पर अवैध मादक पदार्थो की तस्करी की रोकथाम हेतु एक पुलिस टीम का गठन किया गया।
बाईट – मनोज जोशी – चौकी प्रभारी, रम्पुरा
इसी क्रम में पुलिस टीम द्वारा सीओ अमित कुमार के नेतृत्व में दौराने चैकिंग ब्लॉक रोड से रोहित पुत्र बाबूराम नि0 रम्पुरा थाना रुद्रपुर जिला उधम सिंह नगर को संदेह होने पर पकड़ा। जिसके कब्जे से भारी मात्रा में 150 प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन की खेप बरामद की। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया है। वही आरोपी ने पूछताछ में अभियुक्त ने कुछ लोगो का नाम भी बताया है। उधर रुद्रपुर कोतवाली द्वारा नशे के विरुद्ध लगातार कार्यवाही जारी है, एक दिन पूर्व ही रुद्रपुर पुलिस द्वारा दो अभियुक्तों को 6 किलो से अधिक डोडा पोस्त व एक मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज था।इस दौरान सीओ अमित कुमार, इन्स्पेक्टर विजेंदर साह, एसएसआई प्रवीण कुमार, रम्पुरा चौकी प्रभारी मनोज जोशी, प्रदीप कुमार, सब इंस्पेक्टर पंकज कुमार, का0आसिफ हुसैन, राकेश आजाद, सुरेंद्र बोरा शामिल थे।