राज्य के मुद्दों को लेकर राजपूत करणी सेना प्रदेश अध्यक्ष पत्रकारों से हुए रूबरू।
नशाखोरी से युवाओं को दूर रखने के लिए पूरे देश में युवाओं को एक मंच पर लाने की मुहीम रहे है चला : ठाकुर कुणाल सिंह।
सुरेन्द्र सिंह रावत
अल्मोड़ा। राजपूत करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर कुणाल सिंह ने अल्मोड़ा पहुंचकर राज्य के कई मुद्दों के बिंदुओं को लेकर एक प्रेस वार्ता की। इससे पूर्व उनका अल्मोड़ा पहुंचने पर युवाओं ने उनका भव्य स्वागत किया।
स्थानीय होटल में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान ठाकुर कुणाल सिंह ने कहा कि हमारी सेना समाज में विभिन्न मुद्दों कोे लेकर लगातार संघर्ष करती आ रही है और आरक्षण की भेंट चढ़ रहे समाज को आरक्षण से मुक्त कराने के लिए लगातार संघर्षरत है उन्होंने कहा कि हमारा संगठन समाज में आरक्षण, लव जिहात, धर्मातरंण और हिन्दुव के लिए लगातार अपनी मुहिम जारी रखे हुवे है।
बाईट – प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर कुणाल सिंह
इसके साथ ही युवाओं में दिन प्रतिदिन पनप रहे नशाखोरी से युवाओं को दूर रखने के लिए हम पूरे देश में युवाओं को एक मंच पर लाने की मुहीम चला रहे है। उन्होंने कहा कि देश का दूसरा बड़ा संगठन है करणी सेना जो लगातार हिन्दुव सेवा के लिए तत्पर रहता है। प्रदेश में भू कानून को लेकर उन्होेने कहा कि उत्तराखंड को बचाने के लिए भू कानून बनना आवश्कीय है और हमारा संगठन इस कानून को लागू करने के लिए प्रदेश के लोगों का पुरजोर से साथ देगा।
इस मौके पर करणी सेना के प्रदेश संगठन मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह, महानगर अध्यक्ष जीतेंद्र चौहान, मनोज बिष्ट, राहुल नेगी, विशाल नेगी, राहुल सिंह बिष्टख् नितेश तिवारी, गोकुल सिंह, अतुल सिंह, नीरज सिंह सहित आदि लोग मौजूद थे।