चन्दोला होम्योपैथीक एवं मेडिकल कालेज में हुई चन्दोला कोविड हॉस्पिटल की रिओपनिंग।
विधायक, भाजपा जिलाध्यक्ष, कांग्रेस जिलाध्यक्ष व चन्दोला के सीएमडी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया शुभारंभ।
रुद्रपुर। ऊधम सिंह नगर में चिकित्सा के क्षेत्र में अग्रिम कदम उठाते हुए अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से चन्दोला हॉस्पिटल एवं गौतम हॉस्पिटल मल्टीस्पेशलिटी अपनी सेवा प्रदान करने के लिये तैयार है।
इस चन्दोला कोविड हॉस्पिटल की रिओपनिंग का शुभारंभ स्थानीय विधायक राजेश शुक्ला, भाजपा जिलाध्यक्ष शिव अरोरा, कांग्रेस कार्यकारी जिलाध्यक्ष हिमांशु गाबा, पूर्व चेयरमैन नगर पालिका रुद्रपुर मीना शर्मा व चन्दोला हॉस्पिटल के सीएमडी डॉ किशोर चन्दोला ने संयुक्त रूप से फीता काटकर व दीप प्रज्वलित कर किया।
बाईट – राजेश शुक्ला – विधायक
उक्त जानकारी देते हुए हॉस्पिटल के एमडी डॉक्टर किशोर चंदोला ने बताया कि रामनगर-शिमला पिस्तौर की बीच नेशनल हाइवे पर बने चन्दोला हॉस्पिटल एवं गौतम हॉस्पिटल मल्टीस्पेशलिटी 100 बेड का आधुनिक सुविधाओं से लैस हॉस्पिटल है, जिसमे करोना के पीड़ित मरीजों के लिए 50 बेड का आईसीयू विथ वेंटिलेटर युक्त अस्पताल सेवा के तैयार है।
बाईट – हिमांशु गाबा, कार्यकारी जिलाध्यक्ष, कांग्रेस
एमडी डॉक्टर चन्दोला ने बताया कि मल्टीस्पेशलिटी इस हॉस्पिटल सभी तरह का इलाज होगा तथा लोगो को राज्य से बाहर जाना नही पड़ेगा।
बाईट – डॉ किशोर चन्दोला, सीएमडी
बताया कि डॉक्टर चन्दोला हॉस्पिटल एवं गौतम हॉस्पिटल मल्टीस्पेशलिटी में बेसिक मेडिकल, सर्जिकल, ओपीडी, बेसिक जांच जैसे एक्सरे, कम्पलीट पैथलॉजी जांचे, सीटी स्कैन, सेकेंडरी केयर, मॉडर्न ओटी, प्राइवेट वार्ड, मॉर्डन कम्प्लीट आईसीयू विथ बेंटिलेटर, सेंटरल ऑक्सीजन प्लांट प्रत्येक वार्ड में मौजूद, ईसीजी, ईजी, 24 घण्टे एम्बुलेंस सुविधा आदि सेवाएं उपलब्ध रहेंगी।
बाईट – शिव अरोरा, भाजपा जिलाध्यक्ष
साथ ही उन्होंने कहा कि इस हास्पिटल में ऐलोपैथिक चिकित्सा से सम्बंधित सभी सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी। साथ ही अपने क्षेत्र के बेहतरीन एमडी, प्रोफेशनल नर्सिंग स्टाफ, एमबीबीएस, एमएस डाक्टरों की टीम 24 घण्टे हमेशा उपलब्ध रहेगी।
बाईट – मीना शर्मा – पूर्व पालिकाध्यक्ष, रुद्रपुर
एमडी किशोर चंदोला ने बताया कि हम उन लोगो के इस हॉस्पिटल खोल रहे जो आर्थिक रूप से कमजोर है, जो पैसे के अभाव में अपना उपचार नही करा पाते है। उन्हें बेहतर उपचार देने के लिये कटिबद्ध है।
बाईट – डॉक्टर अभिषेक गुप्ता
साथ ही डॉक्टर चन्दोला ने बताया कि डॉक्टर डॉक्टर अभिषेक गुप्ता, एमबीबीएस (एमडी) जनरल फिजिशियन व डीन एवं चन्दोला कोविड हॉस्पिटल के इंचार्ज है उनकी देखरेख में ईलाज किया जायेगा। वही अतिथि ने कहा कि डॉक्टर चन्दोला हमेशा सामाजिक कार्यों में भी बढ़चढ़कर भागीदारी निभाते रहे है। साथ ही उन्हें बधाई देते हुुुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर मंडी समिति चेयरमैन किच्छा कमलेन्द्र सेमवाल, शिवानी कुमारी, डॉक्टर अजय विश्वकर्मा आदि मौजूद थे।