कांग्रेस से ऊधम सिंह नगर जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी हिमांशु गाबा को मिली।

रुद्रपुर महानगर अध्यक्ष पद से जगदीश तनेजा हुए आउट , तो अध्यक्ष पद पर सीपी शर्मा इन।

देहरादून। उत्तराखंड कांग्रेस ने आज अपने जिलाध्यक्षों, महा नगराध्यक्ष की लिस्ट जारी की है। जिसमे रुद्रपुर के हिमांशु गाबा को जिलाध्यक्ष ऊधम सिंह नगर व रुद्रपुर महानगर अध्यक्ष की जिम्मेदारी सीपी शर्मा को दी गई।

कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि हमारे तमाम जिलाध्यक्ष पार्टी की रीती नीति क़ो जन मानस तक पहुंचाने का काम करेंगे। उधम सिंह नगर से हिमांशु गाबा को मिली जिम्मेदारी, रुद्रपुर महानगर की सीपी शर्मा को, देहरादून के पछवा दून से लक्ष्मी अग्रवाल को महानगर से जसविंदर गोगी क़ो और परवा दून से मोहित उनियाल क़ो जिम्मेदारी दी गई है।















